Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsDM Jasjit Kaur Inspects Library Urges for Competition Books and Cleanliness

पुस्तकालय देख डीएम बोलीं, इससे तो अच्छा नुक्कड़ पर बैठकर पढ़ लें

Bijnor News - डीएम जसजीत कौर ने बीएसए कार्यालय के पुस्तकालय का निरीक्षण किया और उसकी खराब स्थिति पर नाराजगी जताई। उन्होंने कम्पटीशन की किताबों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। डीएम ने गंदगी और अव्यवस्था...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 9 May 2025 02:52 AM
share Share
Follow Us on
पुस्तकालय देख डीएम बोलीं, इससे तो अच्छा नुक्कड़ पर बैठकर पढ़ लें

डीएम जसजीत कौर ने बीएसए कार्यालय स्थित पुस्तकालय का निरीक्षण किया। पुस्तकालय की हालत देखकर डीएम नाराज हुईं और बोली कि इससे अच्छा तो छात्र नुक्कड़ पर बैठकर पढ़ लें। डीएम ने पुस्तकालय में कम्पटीशन की किताबें उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। गुरुवार को डीएम करीब 12:30 बजे बीएसए कार्यालय में स्थित पुस्तकालय का निरीक्षण करने पहुंची। निरीक्षण के दौरान पुस्तकालय में पांच युवा पढ़ाई कर रहे थे। बच्चों से ज्यादा पुस्ताकालय में सामान नजर आ रहा था। पढ़ाई का कोई माहौल नहीं था। कम्पटीशन की किताब तक उपलब्ध नहीं थी। जिस पर डीएम ने नाराजगी जताई और छात्रों से कहा कि हमें कंम्पटीशन की किताबों की लिस्ट उपलब्ध कराए जल्द ही पुस्तकालय में किताब उपलब्ध कराई जाएंगी।

पुस्तकालय में बैठने की अपेक्षित जगह न होने के कारण उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि अनावश्यक अलमारी और अनावश्यक पुस्तकों को वहां से हटाए तथा उसके स्थान पर बैठने की व्यवस्था करें। डीएम को बीएसए कार्यालय के निरीक्षण के दौरान गंदगी मिली। साफ सफाई को लेकर काम नहीं किया गया था। हर तरफ गंदगी देख डीएम ने नाराजगी जताई। दीवारों पर जाले, टूटे फर्श, बैटरों पर गंदगी आदि मिली। डीएम ने बीएसए को निर्देश दिए कि महिला शौचालय साफ सुथरे होने चाहिए और साफ सफाई व्यवस्था दुरूस्त कराई जाए। पॉलिटेक्निक कॉलेज का निरीक्षण के दौरान सत्र पूरा होने के कारण कॉलेज में बच्चे नहीं पाए गए परंतु सभी व्यवस्थाएं कंप्यूटर कक्ष, कार्यशाला आदि सुव्यवस्थित पाए जाने पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया। डीएम ने दुष्यंत लाइब्रेरी का निरीक्षण कर छात्रों से बातचीत की और किताबों की उपलब्धता के बारे में पूछा। डीएम ने सीतापुर नेत्र चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान वहां मौजूद चिकित्सक एवं कर्मचारियों से मरीज को दवाइयां की उपलब्धता एवं अन्य संबंधित जानकारी प्राप्त की और ओपीडी रजिस्टर आदि को भी चेक किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें