Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsDM Jasjit Kaur Emphasizes Importance of Aadhaar Cards for Beneficiary Schemes

अफसर शत प्रतिशत बनवाए आधार कार्ड

Bijnor News - डीएम जसजीत कौर ने आधार कार्ड की अनिवार्यता पर जोर देते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिक पेंडिंग वाले स्थानों पर कॉमन सर्विस सेंटर खोले जाएं। उन्होंने कहा कि आधार एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 20 Feb 2025 11:14 PM
share Share
Follow Us on
अफसर शत प्रतिशत बनवाए आधार कार्ड

डीएम जसजीत कौर ने विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ लेने के लिए तथा अन्य कार्यों में आधार कार्ड की अनिवार्यता एवं उपयोगिता के दृष्टिगत उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आधार कार्ड बनाने के लिये नम्बर आफ यूनिट के आधार पर अधिक पेंन्डिसी वाले स्थानों को चिन्हित करते हुए ब्लॉक स्तर एवं नगर पालिका अंतर्गत कॉमन सर्विस सेंटर खोलना सुनिश्चित करें। डीएम ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आधार अनुश्रवण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश देते हुए कहा कि आधार एक अति महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसके माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिलता है। इसलिए इसका अपडेटेड होना जरूरी और लाभदायक अगर आपका आधार अपडेटेड होता है तो आपको केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में बहुत आसानी होती है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शत प्रतिशत रूप से आधार कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि 0 से 05 वर्ष की आयु तक वर्ग के शत-प्रतिशत बच्चों का आधार बनवाया जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि आधार कार्ड से बनने से शेष रह गये बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र बनवाकर आधार कार्ड बनाना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक शहरी संजीव बाजपेयी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 कौशलेन्द्र सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी लक्ष्मी देवी आदि मौजूद रहे।

-------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें