Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरDM Ankit Kumar Aggarwal Holds Meeting to Combat Drug Abuse and Enhance Legal Processes in Bijnor

नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोक के लिए डीएम ने दिए निर्देश

बिजनौर में डीएम अंकित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। इसमें मादक पदार्थों की अवैध बिक्री पर नियंत्रण, जन जागरूकता अभियान और पॉक्सो एक्ट से संबंधित मामलों की समीक्षा की गई। डीएम ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 23 Nov 2024 10:43 PM
share Share

बिजनौर। डीएम अंकित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एनसीओआरडी जिला स्तरीय समिति, अभियोजन एवं जिला कारागार के कार्यों एवं पोस्टमार्टम से संबंधित बैठक आयोजित हुई। डीएम ने निर्देश दिए कि मादक पदार्थों की अवैध बिक्री एवं उसके दुरुपयोग पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के लिए स्थलों पर जन जागरूक अभियान चलाए। ड्रग्स एवं मादक पदार्थों के सेवन पर रोक लगाये जाने के लिए सार्वजनिक एवं संदिग्ध स्थानों तथा मेडिकल स्टोरों पर नशीले पदार्थों की बिक्री पर पूर्ण रोकथाम के लिए औषधि निरीक्षक सघन जांच पड़ताल करें। शनिवार को डीएम अंकित कुमार अग्रवाल ने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले के समस्त की क्षेत्रों में एंटी नारकोटिक्स गतिविधियों पर नियंत्रण रखने के लिए विशेष अभियान चलाएं और इस अभियान की स्वयं निगरानी करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि नारकोटिक्स तथा मादक पदार्थो की तस्करी व अवैध व्यापार में संलिप्त संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उन पर सतर्क निगरानी रखी जाये। डीएम ने अभियोजन एवं जिला कारागार के कार्यों एवं पोस्टमार्टम की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि वादों के निस्तारण के कार्यों में तेजी लाएं पॉक्सो एक्ट से संबंधित प्रकरणों की सघन जांच कर पीड़ित को मुआवजा दिलाने की कार्यवाही करें। उन्होंने पुलिस अधिकारियो को निर्देश दिए कि न्यायालय में जो प्रकरण सुनवाई के लिए प्रस्तुत किए जाते हैं, उन्होंने संबंधित थानाध्यक्ष से प्रमाणित करा कर ही प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरणों की पूर्ण गंभीरता और सजगता के साथ जांच कर आख्या प्रस्तुत करें ताकि पीड़िता को न्याय और दोषी को सजा मिल सके।

इस अवसर पर एडीएम प्रशासन विनय कुमार सिंह, एएसपी सिटी संजीव कुमार बाजपेयी, संयुक्त निदेशक अभियोजन, जिला आबकारी अधिकारी सहित सभी डीजीसी एवं संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें