धामपुर के चारों सर्किल में 50 कॉलोनी अवैध, चलेगा बुलडोजर
Bijnor News - धामपुर में जिला पंचायत ने अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई शुरू की है। एसडीएम ने 50 से अधिक अवैध कॉलोनियों की पहचान की है। बिना मंजूरी के कॉलोनियों का विकास करने वाले भूमाफियाओं को नोटिस जारी किए जा रहे...
धामपुर। ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध ढंग से विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी पर जिला पंचायत की निगाह टेढ़ी हो गई है। लंबे समय से अवैध कालोनी विकसित कर खरीदारों को चूना लगा रहे भूमाफियाओं पर जिला पंचायत का चाबुक चलने जा रहा है। एसडीएम के मुताबिक जिला पंचायत स्तर से अवैध कॉलोनी के चिन्हिकरण को लेकर पत्र जारी किया गया है। पत्र में स्पष्ट तौर से निर्देशित किया गया है कि जो भी ग्रामीण क्षेत्र में कॉलोनी अवैध रूप से विकसित की गई है, उसे चिन्हित किया जाए। पत्र को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने धामपुर, स्योहारा, नहटोर व अफजलगढ़ में कॉलोनी का चिन्हिकरण कराया। जांच के दौरान धामपुर तहसील के चारों सर्किल में 50 से ज्यादा कॉलोनी अवैध पाई गई। आरोप है कि इन कॉलोनीयों को विकसित करने के लिए जिपं स्तर से कोई भी स्वीकृति नहीं ली गई। हालांकि ग्रामीण अंचल में कॉलोनी को विकसित करने के लिए जिला पंचायत की स्वीकृति लेने का प्रावधान है। लेकिन कॉलोनाइजरों ने नियम कायदों को ताक पर रखकर अवैध कॉलोनी को विकसित कर खरीदारों को चूना लगाने का काम किया है। आरोप है कि कालोनी विकसित करने के बाद भू माफिया मनमाने ढंग से प्लॉट के दाम तय कर रहे हैं। खरीदारों की जेब पर मनमाना डाका डाला जा।
कॉलोनी काटने का यह है नियम
अपर मुख्य अधिकारी जिपं की ओर से जारी नोटिस में बताया गया है विकास प्राधिकरण उत्तर प्रदेश, औद्योगिक विकास क्षेत्र को हटाते हुए ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत कोई भी व्यक्ति ठेकेदार, कंपनी, फॉर्म, संस्था, सहकारी समिति बगैर मंजूरी के निर्माण नहीं कर सकती। न ही खेती की जमीन में अवैध कॉलोनी को विकसित किया जा सकता है। निर्माण से पहले भूखंडवार कॉलोनी का ले आउट प्लान, तलपट मानचित्र जिपं से स्वीकृत करना अनिवार्य है।
अभी इन कालोनइजरों को भेजा नोटिस
शुगर मिल कॉलोनी धामपुर के संतोष कुमार, शेरकोट के जमील, हाकीमान शेरकोट के वसीम नईमुद्दीन, मुजीब अहमद, काजी सराय शेरकोट के बनारसी सिंह, खुराड़ा के विजयपाल सिंह, स्वरूप सिंह, अमजद अली, सलाउद्दीन, समीम खान, राशिद हुसैन, मोहम्मद मरगूब आलम, कमल हैदर एवं स्योहारा के अनिल कुमार शर्मा, जबर सिंह, हरी लाल पांडे, महेंद्र सिंह, तेजपाल सिंह, मुस्लिम चौधरियान निवासी कुंती देवी, जैतरा निवासी फॉर्म जेएंडजे एसोसिएट पार्टनर जितेंद्र और नहटोर निवासी मलिक एंड ब्रदर्स की कॉलोनी जांच में अवैध पाई गई है।
कोट
जल्द होगी अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई
जिला पंचायत के पत्र के आधार पर धामपुर तहसील के चारों सर्किल में अवैध कॉलोनी का चिन्हिकरण कर लिया गया है। जांच में करीब 50 से ज्यादा कॉलोनी अवैध पाई गई हैं। कॉलोनाइजरों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। शीघ्र जवाब न मिलने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
-- रितु रानी, एसडीएम, धामपुर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।