Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsDistrict Magistrate Jasjit Kaur Reviews Women and Child Honor Fund Scheme for Sexual Assault Victims

पात्रों को निर्धारित नियमों के अनुरूप यथाशीघ्र लाभ उपलब्ध कराएं - डीएम

Bijnor News - जिलाधिकारी जसजीत कौर ने उप्र रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना की बैठक की। उन्होंने जिला प्रोवेशन अधिकारी को निर्देश दिए कि पॉक्सो एक्ट के तहत पीड़िताओं को योजना के लाभ जल्द से जल्द और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 25 Feb 2025 12:02 AM
share Share
Follow Us on
पात्रों को निर्धारित नियमों के अनुरूप यथाशीघ्र लाभ उपलब्ध कराएं - डीएम

जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कलक्ट्रेट सभागार में उप्र रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना के संचालित समिति की बैठक ली। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला प्रोवेशन अधिकारी को निर्देशित किया कि पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज वादों में पीड़िता को उप्र रानी लक्ष्मीबाई महिला एंव बाल सम्मान कोष योजना के अंतर्गत पूर्ण मानक एवं पारदर्शिता के साथ लाभ दिलाएं। डीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन द्वारा यौन अपराध पीड़ित महिलाओं को उप्र रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना के तहत प्रदत्त सुविधाओं के अंतर्गत आर्थिक क्षतिपूर्ति का प्रावधान रखा गया है। उन्होंने जिला प्रोवेशन अधिकारी को निर्देश दिए कि उक्त के अंतर्गत पात्रों को निर्धारित नियमों के अनुरूप यथाशीघ्र लाभ उपलब्ध कराएं।

इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संजीव वाजपेई, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. कौशलेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला अस्पताल डॉ. प्रभा रानी, जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें