डीएम ने कस्तूरबा विद्यालय के निर्माणाधीन एकेडेमिक छात्रावास का निरक्षण किया
Bijnor News - जिलाधिकारी जसजीत कौर ने ब्लॉक कार्यालय का निरीक्षण किया और पौधरोपण किया। उन्होंने बालविकास परियोजना की टीएचआर यूनिट, छात्रवासों का भी निरीक्षण किया। ब्लॉक प्रमुख ने कमजोर कार्यालय भवन के जीर्णोद्धार...
ज़िलाधिकारी जसजीत कौर ने ब्लॉक कार्यालय का निरीक्षण कर ब्लॉक परिसर में पौधरोपण किया। डीएम ने बालविकास परियोजना का पोषाहार बनाने वाली टीएचआर यूनिट, आश्रम पद्दति विद्यालय में निर्माणाधीन छात्रवास व कस्तूरबा विद्यालय के निर्माणाधीन एकेडेमिक छात्रावास का भी निरक्षण किया। गुरुवार को निरीक्षण के लिए ब्लॉक कार्यालय परिसर पहुंचने पर ब्लॉक प्रमुख आकांक्षा चौहान व नगरपालिका चैयरमैन डॉ. एमपी सिंह ने किया डीएम को पुष्पगुच्छ, स्वतः रोजगार यूनिट द्वारा बनाये उत्पादों की किट व श्रीगुरु नानकदेव की प्रतिमा भेंट कर स्वागत किया। निरीक्षण के दौरान ब्लॉक प्रमुख ने डीएम से 1960 के दशक में बने कमजोर कार्यालय भवन के जीर्णोद्धार के लिए अनुमति प्रदान कर सहयोग की अपील की। ज़िलाधिकारी ने लोनिवि अधिकारियों से सत्यापन के बाद कार्य का आश्वासन दिया। ज़िलाधिकारी ने कार्यालय की साजसज्जा, परिसर में स्थित सुसज्जित सभागार, सौ फीट से ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज व मंदिर की साजसज्जा को देख प्रसन्नता व्यक्त की। निरीक्षण के बाद उन्होंने ब्लॉक परिसर की शहीद वाटिका में मौलश्री का पौधा रोपित किया। डीएम जसजीत कौर के निरीक्षण के दौरन ज़िला विकास अधिकारी रचना गुप्ता, परियोजना निदेशक ग्रामीण अभियंत्रण सेवा ज्ञानेश्वर प्रसाद तिवारी, ज़िला समन्वयक मनरेगा आर बी यादव ज़िला समन्वयक स्वतः रोजगार योजना वीरेंद्र यादव व बीडीओ दिनेश पाल शर्मा रहे।
ब्लॉक के निरीक्षण के बाद ज़िलाधिकारी ने आईसीडीएस विभाग की पोषाहार बनाने वाली टीएचआर यूनिट का निरीक्षण कर सीडीपीओ सतीश कुमार को आवश्यक निर्देश दिया। डीएम ने आश्रम पद्दति आवासीय विद्यालय धौलागढ़ में सिडको द्वारा निर्माणाधीन ट्रांजिट होस्टल का निरीक्षण कर तकनिकी अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। ज़िलाधिकारी ने कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के निर्माणाधीन छात्रावास का भी निरीक्षण किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।