जिला स्तरीय नृत्य प्रतियोगिता में छात्राओं ने मन मोहा
Bijnor News - विश्व भारती पब्लिक स्कूल में जिला स्तरीय नृत्य प्रतियोगिता 2025 का आयोजन हुआ। 12 स्कूलों ने भाग लिया और छात्रों ने अद्भुत प्रस्तुति दी। पुरस्कारों में प्राथमिक वर्ग में आराध्या ने पहला स्थान प्राप्त...
विश्व भारती पब्लिक स्कूल में जिला स्तरीय नृत्य प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जनपद के 12 स्कूलों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में छात्राओं ने शानदार प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। रविवार को आयोजित प्रतियोगिता में विश्व भारती पब्लिक स्कूल, एआर एकेडमी जैतरा, भारती मॉडर्न स्कूल, न्यू लाइट पब्लिक स्कूल नूरपुर, सीपीएस पब्लिक जूनियर हाईस्कूल भैंसा शिवाला कला ने प्रतिभाग किया।
प्राइमरी वर्ग में आराध्या प्रथम, तृतीय भूमिका द्वितीय, जीपीएस में जिज्ञासा भारतीय मॉडर्न स्कूल तृतीय तथा जूनियर वर्ग में प्रथम भारतीय मॉडर्न स्कूल, द्वितीय खुशी विश्व भारती पब्लिक स्कूल, तृतीय अनुष्का आरअकादमी तथा सीनियर वर्ग में प्रथम भारतीय पब्लिक स्कूल, द्वितीय स्मृति बीएमएस तथा तृतीय राशि चौहान सीपीएस भैंसा आदि रहे।
इस कार्यक्रम के जज नवीन कुमार अग्रवाल, शिवानी विश्वास रहीं। जिन्होंने बच्चों को पुरस्कार दिए। मौके पर विश्व भारती पब्लिक स्कूल के प्रबंधक संजीव कुमार, भारतीय मॉडल अवनेंद्र, अजय कुमार, अनुपम शर्मा, जितेंद्र राजपूत आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।