शुरू नहीं हुआ बिजनौर-हस्तिनापुर-मेरठ रेलमार्ग का निर्माण
Bijnor News - बिजनौर-हस्तिनापुर-मेरठ रेल मार्ग का निर्माण इस साल भी शुरू नहीं हो पाया है, जिससे स्थानीय लोग निराश हैं। केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने सर्वे के बाद निर्माण की मंजूरी दी थी, लेकिन दो साल बीतने के...
इस साल भी बिजनौर-हस्तिनापुर-मेरठ रेल मार्ग का निर्माण शुरू नहीं हो पाया है। इससे के चलते जिलेवासी काफी निराश है। अगर ये रेल मार्ग बने तो कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगा। रेल मार्ग के निर्माण को सर्वे के बाद शासन की मंजूरी भी मिल चुकी है। केंद्रीय रेलवे, संचार और इलेक्टॉनिक्स, सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्वनी वैष्णव ने 23 व 24 अगस्त 2022 को जिले का दो दिवसीय दौरा किया था। इसके बाद जिलेवासियों को कनेक्टिविटी बेहतर होने की काफी उम्मीद जगी थी। उन्होंने बिजनौर-हस्तिनापुर-मेरठ रेल लाइन के सर्वे का आश्वासन दिया था। इस रेल मार्ग का सर्वे भी पूरा हो चुका है। लेकिन दो साल बीतने के बाद भी धरातल पर कोई काम शुरू नहीं हो सका है। जिलेवासियों को उम्मीद है कि नये साल में बिजनौर-हस्तिनपुर-मेरठ रेल लाइन पर काम शुरू हो जाएगा। काम पूरा होने पर जिलेवासियों को मेरठ जाने में ओर अधिक आसानी होगी। इससे व्यापारियों को भी राजधानी जाने के लिए सुविधा हो जाएगी।
इस साल पूरा हो जाएगा रेलवे स्टेशन का काम
केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव के बिजनौर दौरे के बाद दिसंबर 2022 में रेलवे स्टेशन बिजनौर पर काम शुरू हो गया था। जो काफी तेजी से चल रहा है। रेल अधिकारियों की माने तो 90 प्रतिशत से अधिक काम पूरा हो चुका है। इस साल रेलवे स्टेशन का पूर्व रूप से काम शुरू हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।