धर्मनगरी गांव ने जनता कफ्र्यू लागू करने में पेश की मिसाल
Bijnor News - गांव धर्मनगरी बंगाली कालोनी के लोगों ने जनता कफ्र्यू लागू करने में मिसाल कायम की। पूरी तरह सुबह से रात तक घर में रहे। जनता कफ्र्यू को पूरी तरह सफल बनाया। धर्मनगरी गांव ने जनता कफ्र्यू लागू करने...
गांव धर्मनगरी बंगाली कालोनी के लोगों ने जनता कफ्र्यू लागू करने में मिसाल कायम की। पूरी तरह सुबह से रात तक घर में रहे। जनता कफ्र्यू को पूरी तरह सफल बनाया।
कोई भी मजदूर मजदूरी के लिए भी गांव से बाहर नहीं गया। गांव के लोगों ने गांव के रास्ते पर सुबह ही वाहन खड़े करके गांव को पूरी तरह सील कर दिया था। पांच बजे गांव के लोगों ने शंख, कांसा, थाली और ताली बजाकर लोगों का आभार जताया। धर्मनगरी बंगाली कालोनी के लोगों ने प्रधानमंत्री के आह्वान पर जनता कफ्र्यू को पूरी तरह सफल बनाया। गांव के लोगों ने बताया कि शनिवार को गांव के मंदिर में एक बैठक की गई थी। बैठक में सभी वरिष्ठ लोगों ने निर्णय लिया था कि किसी भी गांव के व्यक्ति को जनता कफ्र्यू के दौरान घर से बाहर नहीं जाना है। गांव के लोगों ने मंदिर में संकल्प लिया था कि गांव से बाहर नहीं जाएंगे। जनता कफ्र्यू को सफल बनाएंगे। किसी भी कीमत पर कोरोना वायरस को गांव में नहीं आने देना है। दीपक मंडल ने बताया कि गांव में जो लोग मजदूरी पर जाते थे वह भी अपने घरों पर रहे। कालोनी के लोगों ने रास्ते पर वाहन खड़े कर दिए थे ताकि कोई भी गांव से बाहर न जाने पाए। लोगों ने पूरी तरह जनता कफ्र्यू को पूरी तरह सफल बनाया है। उन्होंने बताया कि शाम पांच बजे के लोग गांव के लोगों ने शंख कांसा, थाली और ताली बजाकर जनता कफ्र्यू को सफल बनाने वाले लोगों का आभार जताया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।