धामपुर शुगर ने 20.21 करोड़ का भुगतान किया
Bijnor News - धामपुर शुगर मिल ने 2024-25 सत्र के लिए 11 नवंबर तक किसानों को 20.21 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है। अब तक 13.84 लाख कुंतल गन्ने की पेराई की गई है और 0.97 लाख कुंतल चीनी का उत्पादन हुआ है। मिल ने...

धामपुर शुगर मिल ने पैराई सत्र 2024- 25 का 11 नवंबर तक का भुगतान कर दिया है। मिल के उपाध्यक्ष निष्काम गुप्ता ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि अब तक किसानों को 20. 21 करोड़ का भुगतान संबंधित गन्ना समितियां को भेज दिया है। अब तक चीनी मिल 13.84 लाख कुंतल गन्ने की पेराई कर चुकी है। चीनी मिल ने अभी तक 0.97 लाख कुंतल चीनी का उत्पादन किया है। मिल अधिकतम पेराई क्षमता से गन्ने की पेराई कर रही है। महाप्रबन्धक गन्ना ओमवीर सिंह ने कृषकों को अवगत कराया कि उनके सट्टों में 85 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी गयी है। किसानों से पौधा गन्ना बिल्कुल भी सप्लाई न करने का आह्वान किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।