Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsDhampur Sugar Mill Celebrates 54th National Safety Week with Awareness Rally and Competitions

डीसीएम में 54 वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का समापन

Bijnor News - धामपुर शुगर मिल में 54 वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह मनाया गया। सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य कर्मचारियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था। समारोह में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरMon, 10 March 2025 11:37 PM
share Share
Follow Us on
डीसीएम में 54 वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का समापन

धामपुर। धामपुर शुगर मिल में 54 वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह पूर्वक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।मिल परिसर में सुरक्षा जागरूकता रैली गई। जिसे धामपुर समूह के सीओओ अक्षत कपूर एवं शुगर मिल के उपाध्यक्ष निष्काम गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली का उद्देश्य कर्मचारियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और कार्यस्थल पर सुरक्षित वातावरण बनाए रखने की प्रेरणा देना था। इस दौरान मिल में रोड सेफ्टी, फायर सेफ्टी और अन्य सुरक्षा से संबंधित स्टॉल लगाए गए। कर्मचारियों को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। समारोह के अंतर्गत पोस्टर एवं ड्राइंग प्रतियोगिता, फायर हाइड्रेंट प्रतियोगिता, सर्वोत्तम सुरक्षा स्लोगन प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया।

इन प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। हेड ऑफिस दिल्ली से आए पुलकित राणा ने पोस्टर प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर के सम्मानित किया। इस अवसर पर कारखाना प्रबंधक विजय कुमार गुप्ता ने सुरक्षा बैनर प्रदर्शन, सुरक्षित कार्य की शपथ, फायर फाइटिंग मॉक ड्रिल, हेलमेट चेकिंग, रिफ्लेक्टर लगाने की अपील, फायर एक्सटिंग्यूशर ड्रिल एवं प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला।धामपुर फायर स्टेशन की टीम ने मॉक ड्रिल गया। जिसमें कर्मचारियों को आपातकालीन स्थितियों से निपटने का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर कारखाना प्रबंधक विजय कुमार गुप्ता, सेफ्टी ऑफिसर भरत भूषण बर्नी, विवेक सिंह, अभय शर्मा, उपेंद्र तोमर, सुनील कुमार राणा, विकास अग्रवाल, ओमवीर सिंह, करुण अग्रवाल, मुकेश रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें