Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsDhampur and Sayohar sugar mills will weigh on purchasing centers on 28 October

28 अक्टूबर को क्रय केन्द्रों पर तौल करेंगी धामपुर और स्योहारा चीनी मिल

Bijnor News - चारे की किल्लत से जूझ रहे किसान इस समय चीनी मिलों के चलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। धामपुर चीनी मिल और स्योहारा चीनी मिल 28 अक्टूबर से अपने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरMon, 26 Oct 2020 10:15 PM
share Share
Follow Us on
28 अक्टूबर को क्रय केन्द्रों पर तौल करेंगी धामपुर और स्योहारा चीनी मिल

चारे की किल्लत से जूझ रहे किसान इस समय चीनी मिलों के चलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। धामपुर चीनी मिल और स्योहारा चीनी मिल 28 अक्टूबर से अपने क्रय केन्द्रों पर गन्ने की तौल करेंगी तथा 29 अक्टूबर को मिल गेट पर गन्ने की खरीदारी होगी। जिले की अन्य चीनी मिल नवम्बर के पहले सप्ताह में चल जाएगी।

जिले के किसान इस समय चारे की समस्या से जूझ रहे हैं। काफी किसान ऐसे है जिनके पास पशुओं को खिलाने के लिए चारा नहीं है। ऐसे में किसान गन्ने का अगोला काट रहे हैं तो कुछ किसान गन्ने के पत्ते उतारकर चारे में इस्तेमाल कर पशुओं का पेट भर रहे हैं। ऐसे में किसान चीनी मिलों के चलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ताकि चारे की समस्या से निजात मिल सकें। धामपुर चीनी मिल और स्योहारा चीनी मिल अक्टूबर में ही चल जाएगी। दोनों चीनी मिल 28 अक्टूबर को अपने क्रय केन्द्रों पर गन्ने की खरीद करेंगी तथा 29 अक्टूबर को मिल गेट पर तौल होगी। इसके अलावा बिजनौर चीनी मिल 1 नवम्बर को गन्ना पेराई सत्र के शुभारम्भ के लिए मुहुर्त करेंगी। जिले की अन्य सभी चीनी मिल नवम्बर के प्रथम सप्ताह में चल जाएगी। चीनी मिल चलने से किसानों को राहत मिलेगी तथा वह चारे की समस्या से निजात पाएंगे।

संक्रमण से बचाव का रखा जाएगा ध्यान

जिला गन्ना अधिकारी यशपाल सिंह ने बताया कि कोरोना अभी चल रहा है। ऐसे में क्रय केन्द्रों पर पानी और साबुन की व्यवस्था के साथ सैनिटाइजर रखा जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाएगा। किसानों को जागरुक किया जाएगा कि मास्क का इस्तेमाल कर दो गज की दूरी अपनाए। जिला गन्ना अधिकारी यशपाल सिंह ने बताया कि क्रय केन्द्रों के साथ मिल गेट पर भी सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया जाएगा। किसानों से कहा जाएगा कि मास्क लगाकर गन्ना लेकर आए। क्रय केन्द्रों से लेकर मिल गेट तक संक्रमण से बचाव के लिए हर सम्भव प्रयास किया जाएगा।

- किसानों को इंडेंट जारी किया जा चुका है। 28 अक्टूबर को सेंटरों पर और 29 अक्टूबर को चीनी मिल गेट पर गन्ने की खरीद शुरू हो जाएगी। चीनी मिल ने 137 क्रय केन्द्रों का इंडेंट दिया है। संक्रमण से बचाव के लिए एहतियात बरती जाएगी।

- कुलदीप शर्मा, जीएम केन, धामपुर चीनी मिल

- जिले की धामपुर चीनी मिल और स्योहारा चीनी मिल 28 अक्टूबर को अपने क्रय केन्द्रों पर और 29 अक्टूबर को मिल गेट पर तौल करेंगी। जिले की अन्य चीनी मिल नवम्बर के पहले सप्ताह में चल जाएगी।

- यशपाल सिंह, जिला गन्ना अधिकारी, बिजनौर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें