Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरDevotees gathered at Basoda fair at Maa Shitala Devi 39 s temple

मां शीतला देवी के मंदिर पर बसौड़ा के मेले में उमड़े श्रद्धालु

प्राचीन शीतला माता के मंदिर में रविवार को बसौड़ा पर्व पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। मंदिर के बाहर इस अवसर पर मेला लगा। हजारों की तादाद में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 4 April 2021 09:01 PM
share Share

प्राचीन शीतला माता के मंदिर में रविवार को बसौड़ा पर्व पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। मंदिर के बाहर इस अवसर पर मेला लगा। हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने यहां आकर प्रसाद व जल चढ़ाया। मान्यताओं के अनुसार अपने बच्चों व परिजनों को दैवीय समझे जाने वाले चेचक, खसरा आदि रोगों से बचाने की प्रार्थना भी की गई।

मां चामुंडा पावन धाम से गोकलपुर को जाने वाले मार्ग पर स्थित शीतला माता के प्राचीन मंदिर पर बसौड़ा पर्व के चलते रविवार को भोर से ही भक्तों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई। मंदिर के मुख्य पुजारी जबर सिंह के मुताबिक दोपहर तक हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन कर जल व प्रसाद चढ़ाया। बताते हैं, कि उक्त मंदिर उस समय का है, जबकि बिजनौर बसा भी नहीं था और विजय नगर हुआ करता था। मंदिर परिसर में पीपल का हजारों वर्ष पुराना विशाल वृक्ष भी है। शीतला माता की मूर्ति यहां पर प्राचीनकाल में स्वयं प्रकट हुई थी।

बसौड़ा पर्व खसरा व चेचक आदि दैवीय रोग समझे जाने वाले रोगों से मुक्ति व बचाव को यहां प्रतिवर्ष हजारों की तादाद में श्रद्धालु आकर जल चढ़ाते हैं व प्रसाद चढ़ाकर मां के आर्शीवाद की कामना करते हैं। काफी लोग रात्रि में तैयार किया बासा भोजन यहां आकर परिवार सहित जल चढ़ाने के बाद ग्रहण करते हैं। मान्यता है, कि बसौड़ा पर्व के बाद बासी भोजन को तिलांजलि दे दी जाती है, क्योंकि इसके बाद बासी भोजन खराब होने लगता है। नवयुगलों ने मान्यताओं के अनुसार मंदिर में कुन्डारें भी लगाए।

कुछ ने रखा ध्यान तो कई ने नहीं रखी कोरोना से सावधानी

मेले में आने वाले श्रद्धालुओं में इस बार कोरोना के बढ़ते केसों का खौफ नजर आया। काफी संख्या में लोगों ने मास्क का इस्तेमाल किया। भीड़ होने से बचने को काफी ने भोर में ही पहुंचकर दर्शन किए, हालांकि ऐसे लोगों की भी कमी नहीं थी, जिन्होंने मास्क और दो गज की दूरी का परहेज नहीं किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें