Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsDevotee Dies After Being Hit by Vehicle While Crossing Road in Uttarakhand

वाहन की चपेट में आकर महिला श्रद्धालु की मौत

Bijnor News - उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल से श्रद्धालुओं की बस महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रही थी। बस के रुकने पर 65 साल की गुड्डी देवी सड़क पार कर रही थीं, तभी वह एक वाहन की चपेट में आ गईं। उन्हें गंभीर चोटें...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 22 Feb 2025 11:36 PM
share Share
Follow Us on
वाहन की चपेट में आकर महिला श्रद्धालु की मौत

सड़क पार करने के दौरान किसी वाहन की चपेट में आकर महिला श्रद्धालु की मौत हो गई। उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल से श्रद्धालुओं से भरी बस महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रही थी।ड्राइवर ने पानीपत खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव जिकरीवाला के समीप शौच अथवा लघुशंका के लिए बस रोक दी। उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के गांव चिवाण निवासी बहादुर सिंह की पत्नी गुड्डी देवी (65 साल) लघुशंका के लिए सड़क पार कर रही थी। सड़क पार करने के दौरान फोरलेन पर किसी वाहन की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना स्थल पर एकत्र राहगीर उसको अफजलगढ़ सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक द्वारा घायल श्रद्धालु महिला को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें