Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsDevdatt Raghuvanshi Wins Panchayat Elections by 159 Votes in Pauta

उपचुनाव: नूरपुर के पौटा में देवदत्त रघुवंशी प्रधान निर्वाचित

Bijnor News - नूरपुर के ग्राम पंचायत पौटा के प्रधान पद के उपचुनाव में देवदत्त रघुवंशी 159 मतों से विजयी घोषित हुए। मतगणना शुक्रवार को ब्लॉक परिसर में हुई, जिसमें देवदत्त को 741 और कपिल कुमार को 582 मत मिले। चुनाव...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 21 Feb 2025 11:49 PM
share Share
Follow Us on
उपचुनाव: नूरपुर के पौटा में देवदत्त रघुवंशी प्रधान निर्वाचित

नूरपुर। ग्राम पंचायत पौटा के प्रधान पद के उपचुनाव की मतगणना के बाद देवदत्त रघुवंशी प्रधान पद के लिए 159 मतों से विजयी घोषित किए गए। शुक्रवार को ब्लॉक परिसर में ग्राम पंचायत पौटा उपचुनाव की मतगणना की गई। चुनाव अधिकारी/सीडीपीओ सतीश कुमार एवं एआरओ/एडीओ अनिल यादव के मार्गनिर्देशन में प्रधान पद के उपचुनाव की मतगणना निर्धारित समय पर शुरू की गई। मतगणना में प्रत्याशी देवदत्त रघुवंशी को 159 मतों से विजयी घोषित किया गया। चुनाव अधिकारी सतीश कुमार के अनुसार विजयी प्रत्याशी देवदत्त रघुवंशी को 741 तथा कपिल कुमार को 582 मत मिले। मतगणना समाप्त होने के बाद चुनाव अधिकारी सतीश कुमार तथा एआरओ अनिल यादव ने विजयी प्रत्याशी को प्रधान पद का प्रमाणपत्र सौंपा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें