Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsDense Fog Disrupts Train Services in Najibabad Passengers Face Delays

कोहरे के कारण रेल यातायात हुआ प्रभावित

Bijnor News - नजीबाबाद में सुबह कोहरे की चादर ने ढक लिया, जिससे लंबी दूरी की ट्रेनों में देरी हुई। दोपहर बाद धूप खिली, लेकिन कई ट्रेनें घंटों लेट रहीं। रेलवे पूछताछ केंद्र से भी सही जानकारी नहीं मिल पा रही थी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 14 Jan 2025 11:21 PM
share Share
Follow Us on

नजीबाबाद। सुबह-सुबह नजीबाबाद को कोहरे की चादर ने ढक लिया हालांकि दोपहर बाद धूप खिलने से राहत महसूस की। लगभग 11 बजे धूप निकली। कोहरे के कारण लंबी दूरी की ट्रेनों पर असर पड़ा और कई ट्रेन अपने निर्धारित समय से कई घंटे देरी से पहुंची। घने कोहरे के कारण लंबी दूरी की ट्रेनों पर घने कोहरे का असर पड़ रहा है, जिसके चलते ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गए। ट्रेनें घंटों लेट होने से यात्रियों को प्रतीक्षालय के साथ प्लेटफार्म पर भी यात्रियों को ट्रेनों का घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। रेलवे पूछताछ केंद्र से भी ट्रेनों की सही जानकारी नहीं मिल पा रही है। लंबी दूरी की ट्रेनें घंटों लेट चल रही हैं। मंगलवार को नजीबाबाद में लखनऊ-चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन, शहीद एक्सप्रेस ट्रेन, लिंक एक्सप्रेस लगभग दो-दो घंटे, राप्ती गंगा एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस ट्रेन डेढ़-डेढ़ घंटा, वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन 50 मिन, सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन 40 मिनट की देरी से नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंची। इन ट्रेनों के नजीबाबाद में देरी से पहुंचने पर भीषण ठंड व कोहरे के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें