कोहरे ने रोकी रफ्तार, कई ट्रेनें हुईं लेट
Bijnor News - नजीबाबाद में पिछले तीन चार दिनों से कोहरे के कारण लंबी दूरी की ट्रेनों की चाल बिगड़ गई है। ट्रेनें घंटों लेट हो रही हैं, जिससे यात्रियों को प्लेटफॉर्म और वेटिंग रुम में इंतजार करना पड़ रहा है।...
नजीबाबाद। लंबी दूरी की ट्रेनों पर पिछले तीन चार दिनों से कोहरे का असर देखने को मिल रहा है। इसके चलते ट्रेनों की चाल बिगड़ गई है। ट्रेनें कई घंटा लेट रही। हालांकि नजीबाबाद में मौसम पूरी तरह साफ रहा।
पिछले तीन चार दिनों से कोहरे के कारण रेल यातायात पर काफी असर देखने को मिल रहा है। ट्रेनें घंटों देरी से चलने से यात्रियों को वेटिंग रुम और प्लेटफॉर्म पर घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। हालात यह हो गए है कि रेलवे पूछताछ से भी ट्रेनों की सही जानकारी नहीं मिल पा रही है। सोमवार को भी लंबी दूरी की ट्रेनें घंटों विलंब से चली। इसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि दिन में धूप निकलने से यात्रियों एवं आम जनमानस ने राहत की सांस ली। लखनऊ चंडीगढ़ सुपरफास्ट लगभग पांच घंटे, शहीद एक्सप्रेस लगभग तीन घंटे, लिंक एक्सप्रेस लगभग एक घंटे, दून एक्सप्रेस लगभग तीन घंटे , सियालदह एक्सप्रेस लगभग आधा घंटा घंटा , चंडीगढ़ लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस लगभग छः घंटे की देरी से नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंची। ट्रेनों के लेट चलने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।