Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsDense Fog Causes Severe Cold and Low Visibility in Bijnor

सर्दी का सितम: सुबह छाई घने कोहरे की चादर, दिन में निकली धूप

Bijnor News - बिजनौर में घने कोहरे ने सर्दी का अहसास कराया, जिससे दृश्यता 50 मीटर से भी कम रह गई। सुबह बच्चे ठंड में स्कूल गए, जबकि वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 16 Jan 2025 12:22 AM
share Share
Follow Us on

बिजनौर। सुबह घने कोहरे ने सर्दी का एहसास कराया। घने कोहरे के कारण पास का भी दिखाई देना मुश्किल हो रहा था। घने कोहरे के कारण एनएच पर लाइटों के सहारे वाहन रेंगते नजर आए। जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। कोहरे के कारण दृश्यता 50 मीटर से भी कम रही। सुबह कोहरे व सर्दी में कांपते हुए बच्चे स्कूल गए। न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18.4 सेल्सियस रिकार्ड किया गया। पिछले कई दिन से मौसम में लगातार बदलाव दिखाई दे रहा है। जहां सुबह-शाम में कोहरा व जबरदस्त सर्दी हो रही है वहीं दिन में सूर्य देव अपने दर्शन दे रहे है। मंगलवार की देर रात दस बजे से ही कोहरे की चादर फैलनी शुरू हो गई थी। जो सुबह होने तक गहरा गई थी। कोहरा इतना घना था कि पास का भी दिखाई देना मुश्किल हो रहा था। बुधवार की सुबह अब तक का सबसे घना कोहरा रहा। जिससे आसपास का दिखाई देना भी मुश्किल हो रहा था।

घने कोहरे के कारण दृश्यता में गिरावट के चलते सड़कों पर चलने में काफी दिक्कत आई। साथ ही घने कोहरे ने सर्दी का एहसास कराया। घने कोहरे के कारण के शहर के अंदर भी दृश्यता में गिरावट रही। सुबह कोहरे व सर्दी में कांपते हुए बच्चे अपने स्कूलों को गए। सुबह करीब 11 बजे सूर्य देव ने अपने दर्शन दे दिए, जिससे दिन में सर्दी से कुछ राहत महसूस हुई। लोगों ने धूप सेंकी और अपने जरूरी काम निपटाए। बुधवार को कृषि अनुसंधान केन्द्र नगीना में न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। शाम को फिर से ठिठरन ने हाथ पैर सुन्न कर दिए, समय से पहले ही बाजारों में सन्नाटा पसर गया।

-------

धूप निकलने पर दिखाई दिए बसों में यात्री

बिजनौर डिपो के परिचालक विपिन कुमार ने बताया कि कोहरा व सर्दी के चलते कम सवारियां मिल रही है, लेकिन दिन में धूप निकलने पर सवारियां की संख्या बढ़ जाती है। दो-तीन दिन से दिन में धूप निकलने से सवारियों की अच्छी भीड़ दिखाई दे रही है।

--------

सुबह-शाम चौराहों पर जल रहे अलाव

नपा की ओर से शहर के मुख्य चौराहों पर शाम के समय अलाव जल रहे है। शक्ति चौक, रोडवेज चौराहा, डाकखाना चौराहा पर अलाव जलाए जा रहे है। जिससे राहगीर आग ताप रहे हैं।

-------

धूप निकलने पर आते हैं ग्राहक

चश्मा दुकान महताब अहमद, मोबाइल दुकानदार जिशान अहमद का कहना है कि सर्दी में कारोबार भी मंदा है। कोहरा या बादल होने पर बाजार में ग्राहक नहीं आते है। दिन में धूप निकलने पर ही बाजार में ग्राहक दिखाई देते है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें