रजिस्ट्रारी कार्यालय को दूसरी मंजिल से भूतल पर लाने की मांग
Bijnor News - बिजनौर के चांदपुर में भारत विकास समिति ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर रजिस्ट्री कार्यालय को भूतल पर स्थानांतरित करने की मांग की है। दूसरी मंजिल पर जाने में बुजुर्ग और बीमार लोगों को कठिनाई होती है।...
बिजनौर। चांदपुर में भारत विकास समिति तत्वावधान में उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर मांग की गई है। तहसील परिसर में रजिस्ट्री कार्यालय दूसरी मंजिल पर स्थित है। यहां परिसर में ही भूतल पर कोषागार कार्यालय का भवन खाली हुआ हो चुका है। दूसरी मंजिल पर बैनामा अधिक करते समय बुजुर्ग व बीमार व्यक्तियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। इन लोगों के लिए सिढियों पर चढ़ना मुश्किल हो जाता है। समस्त जनता बहुत परेशान है रजिस्ट्री कार्यालय को नीचे भूतल पर समायोजित करने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह एडवोकेट, महेंद्र सिंह, तेजपाल सिंह, गुलनाज, नीरज तिवारी, समीम, जिया एडवोकेट, संदीप एडवोकेट, जीशानउद्दीन, राजीव गर्ग, वीरेंद्र प्रताप, रणवीर सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।