Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरDemand for Vande Bharat Train Stop at Najibabad Station Grows

वंदे भारत ट्रेन के नजीबाबाद स्टॉपेज की जगी आस

नजीबाबाद के लोगों की वंदे भारत ट्रेन के स्टॉपेज की मांग बढ़ रही है। गढ़वाल के सांसद अनिल बलूनी ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के रुकने की अपील की है। इससे गढ़वाल और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 10 Nov 2024 11:40 PM
share Share

नजीबाबाद। नजीबाबाद सहित गढवाल के लोगों की नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन के स्टॉपेज की आस जगी है। वंदे भारत ट्रेन के स्टॉपेज के लिए गढ़वाल के सांसद अनिल बलूनी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है। देहरादून से लखनऊ को जाने वाली वंदे भारत ट्रेन का स्टॉपेज नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर नहीं है जिसके लिये गढ़वाल और नजीबाबाद के आस पास के लोग काफी समय से मांग करते आ रहे हैं। गढ़वाल की जनता के साथ-साथ नजीबाबाद के लोगों की परेशानी को देखते हुए पौड़ी गढ़वाल के सांसद अनिल बलूनी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखे एक पत्र में कहा कि लखनऊ देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस 22545 / 22546 उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से जोड़ती है और वर्तमान में इसका स्टॉपेज बरेली मुरादाबाद और हरिद्वार में है। मुरादाबाद के बाद ट्रेन नॉनस्टॉप 166 किमी की दूरी तय कर सीधे हरिद्वार में रुकती है अगर मुरादाबाद के बाद वंदे भारत का दो मिनट का स्टॉपेज नजीबाबाद स्टेशन पर भी होना चाहिये ताकि गढ़वाल सहित आसपास के पहाड़ में रहने वालों को देहरादून या लखनऊ आने-जाने में सहूलियत हो। इससे गढ़वाल और आसपास के लोगों को काफी फायदा होगा। इस सॅबन्ध में नजीबाबाद निवासी मनोज शर्मा भी सांसद अनिल बलूनी को पत्र लिख चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें