गन्ने के दाम घोषित करने को प्रमुख सचिव गन्ना को सौंपा ज्ञापन
Bijnor News - बिजनौर में भाकियू अराजनैतिक के नेताओं ने गन्ना मूल्य 450 रुपए कुंतल घोषित करने की मांग की। प्रदेश अध्यक्ष हरिनाम सिंह वर्मा और युवा अध्यक्ष दिगंबर सिंह ने प्रमुख सचिव को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया...
बिजनौर। गन्ना मूल्य घोषित किए जाने की मांग को लेकर भाकियू अराजनैतिक के प्रदेश अध्यक्ष हरिनाम सिंह वर्मा ,राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक, युवा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दिगंबर सिंह ने वीणा कुमारी से उनके कार्यालय पर मुलाकात कर जल्द से जल्द गन्ना मूल्य 450 रुपए कुंतल घोषित किए जाने की मांग की। भाकियू अराजनैतिक के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगम्बर सिंह ने बताया कि गन्ना मूल्य घोषित करने को लेकर अराजनैतिक ने इस संबंध में एक मांग पत्र प्रमुख सचिव गन्ना एवं चीनी उद्योग को दिया है। दिगम्बर सिंह ने कहा कि बकाया गन्ना भुगतान किए जाने की मांग करते हुए कहा कि बराबर के राज्य हरियाणा पंजाब में गन्ने का मूल्य घोषित किया जा चुका है। उत्तर प्रदेश में गन्ना मूल्य घोषित न किए जाने से किसानों को नुकसान हो रहा है। किसान इस बात को लेकर असमंजस की स्थिति में है कि उन्हें उनकी फसल का मूल्य क्या मिलेगा? किसान नेता दिगम्बर सिंह ने बताया कि ज्ञापन में कहा गया है कि गन्ना पेराई सत्र 2024-25 के लिए गन्ना मूल्य में वृद्धि कर 450 रुपये कुंतल गन्ना मूल्य घोषित किया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।