Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsDemand for National Highway Status for Mandawali-Nangal Soti-Laksar Route via Ganga Bridge

नजीबाबाद से नांगल होकर लक्सर मार्ग की जगी आस

Bijnor News - नांगल सोती में गंगा पर पुल बनाकर मंडावली-नांगल सोती-लक्सर मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की मांग की गई है। इससे पौड़ी गढ़वाल, कोटद्वार और रुड़की छावनी में तैनात जवानों को लाभ होगा। वर्तमान...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 5 Dec 2024 10:17 PM
share Share
Follow Us on
नजीबाबाद से नांगल होकर लक्सर मार्ग की जगी आस

नांगल सोती में गंगा पर पुल बनाकर मंडावली-नांगल सोती-लक्सर मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर उक्त मार्ग को हरिद्वार-रुड़की राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने की मांग की गई थी। जिस पर राष्ट्रीय राजमार्ग के परियोजना प्रबंधक से स्पष्टीकरण मांगा गया है। पूर्व में आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय सहित उतराखंड और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक पत्र भेजा था। जिसमें मांग की थी कि अगर नांगल सोती में गंगा पर पुल बनाकर मंडावली-नांगल सोती-लक्सर मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर उक्त मार्ग को हरिद्वार-रुड़की राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ दिया जाए।

इसको राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर दिया जाए तो इससे पौड़ी गढ़वाल, कोटद्वार नजीबाबाद सहित अन्य सरकारी सेवाओं में सेवा दे रहे कर्मचारियों तथा रुड़की छावनी में तैनात सेवा के जवानों को भी काफी फायदा होगा।

वर्तमान में लैंसडॉन और कोटद्वार से होते हुए सेना के जवान हरिद्वार मार्ग से रुड़की छावनी जाते हैं। मगर वह हरिद्वार जाम में फंस जाते हैं। सुझाव की प्रतिलिपि उत्तराखंड के सीएम, उप्र शासन तथा पौड़ी गढ़वाल के सांसद अनिल बलूनी को भी भेजी गई थी।

संबंधित मंत्रालय ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग 74 के परियोजना प्रबंधक से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इस संबंध में परियोजना निदेशक सरफराज उर्रहमान ने बताया कि संबंधित अथॉरिटी इंजीनियर से रिपोर्ट मांगी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें