अनमोल हत्याकांड: खुलासे को लेकर कोतवाल से मिले परिजन
Bijnor News - धामपुर में अनमोल हत्या मामले में परिजन कोतवाल से मिले। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ढाई महीने बाद भी मामले का खुलासा नहीं कर पाई है। अनमोल का शव गागन नदी में मिला था और उसके सिर पर चोट के निशान थे।...
धामपुर। अनमोल हत्याकांड के खुलासे को लेकर परिजन कोतवाल से मिले। आरोप है कि पुलिस ढाई माह पहले हुए अनमोल हत्याकांड का अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है। परिजनों ने इस मामले में पुलिस से जांच कर हत्याकांड के आरोपियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। गांव मटौरामान निवासी हर गुलाल सिंह, संजीव कुमार, कुसुमदेवी, महेश सिंह ने कोतवाल से मिलकर बताया कि करीब ढाई माह पहले अनमोल घर से लापता हो गया था। अगले दिन अनमोल का शव गागन नदी में पड़ा मिला था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की बारीकी से जांच की। अनमोल के सर पर चोट के गहरे निशान भी लगे हुए थे। परिजनों का आरोप है कि ढाई माह का वक्त बीतने के बाद भी पुलिस हत्याकांड का खुलासा नहीं कर पाई है। आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। हालांकि पुलिस इस मामले में एक युवती सहित आधा दर्जन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है। काफी पूछताछ के बाद भी पुलिस को हत्याकांड से जुड़ा कोई सुराग नहीं मिला। मृतक के परिजनों ने कोतवाल से हत्याकांड का खुलासा किए जाने की मांग की है। उधर कोतवाल राजेश चौहान का कहना है कि मामले में जांच कर कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।