Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरDemand for Arrest of Attackers on Two Shopkeeper Brothers in Kiratpur

दुकानदार भाइयों पर हमले के आरोपियों को पकड़ने की मांग

किरतपुर में दुकानदारी करने वाले दो भाइयों नीरज और धीरज पर हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई। पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा है और शेष दो आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। भाजपा के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 17 Aug 2024 05:00 PM
share Share

किरतपुर। दो दुकानदार भाईयों पर बदमाशों द्वारा किए गए हमले के आरोपियों को थाना प्रभारी निरीक्षक तेजपाल सिंह से पकड़ने की मांग की गई। शनिवार को पीड़ित भाइयों के साथ गणमान्य व्यक्तियों एवं भाजपा पदाधिकारियों ने थाने पहुंच कर इस मामले में बातचीत की। थानाध्यक्ष प्रभारी निरीक्षक तेजपाल सिंह ने आश्वासन दिया कि शेष दो आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। विगत 8 अगस्त को स्टेशन चौराहे पर दो दुकानदार भाईयों नीरज व धीरज पुत्र स्व. रमेश सिंह की दुकानों पर पहुंच कर कब्जा करने के लिए धारदार हथियारों और लाठी डंडों से हमला कर दिया था, जिसमें दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को मौके से ही पकड़ लिया था।

शनिवार को हमले में घायल दो भाई धीरज और नीरज पुत्रगण रमेश सिंह, डॉक्टर छतर पाल सिंह, अवनीश निर्वाल, भाजपा नगर अध्यक्ष योगेंद्र राजपूत, गौरव पराशर, मनोज बलियान एवं डॉक्टर शिवप्रताप सिंह आदि के साथ थानाध्यक्ष तेजपाल सिंह से मिले। उन्होंने कहा कि 8 अगस्त को व्यस्तम स्टेशन चौराहे पर कुछ अपराधियों द्वारा दुकान पर कब्जा करने के लिए दोनो भाई दुकानदारों धीरज और नीरज पर लाठी डंडों और धारदार हथियार से हमला किया था जिसमें दोनों भाई घायल हो गए थे। एक हमलावर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि अपराधी बेखौफ घुम रहे हैं। उन्होंने बाकी अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की। थानाध्यक्ष तेजपाल सिंह ने बताया कि एक अपराधी मौके से पकड़ा गया था। एक मुख्य अपराधी हेमेंद्र उर्फ गोपी उर्फ टार्जन अपनी जमानत तुड़वाकर जेल चला गया है। उन्होंने बाकी अपराधियों को जल्दी पकड़वाने का आश्वासन दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें