Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरDelhi Police Raids Dhampur s Sarafa Market Over Stolen Gold Case

दिल्ली से चोरी सोना धामपुर के सर्राफा बाजार में बेचा

दिल्ली पुलिस ने धामपुर के सर्राफा बाजार में चोरी के सोने की खरीददारी के मामले में छापेमारी की। एक व्यापारी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया, जबकि मुख्य आरोपी भाग निकला। पुलिस अब चोरों की तलाश कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 8 Oct 2024 10:28 PM
share Share

धामपुर। चोरी का सोना खरीदने के मामले में दिल्ली पुलिस ने नगर के सर्राफा बाजार में दबिश दी। दिल्ली पुलिस की टीम ने एक व्यापारी को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया। चोरी का सोना खरीदने का मुख्य आरोपी पुलिस टीम की दबिश की सूचना लीक होने पर मौका पाकर फरार हो गया। पुलिस तलाश में लगी है। दिल्ली के रोहिणी इलाके की पुलिस टीम धामपुर के मोहल्ला पक्का बाग निवासी दो चोरों को हिरासत में लेकर धामपुर पहुंची। कोतवाली धामपुर में आमद दर्ज कराने के बाद पुलिस सर्राफा बाजार स्थित चोरी का सोना खरीदने के आरोपी सर्राफ के प्रतिष्ठान पर पहुंची। चोरी का सोना खरीदने के मामले में पहले से ही बदनाम रहा युवक पुलिस दबिश की सूचना लीक होने से पहले ही दुकान छोड़कर फरार हो गया। पुलिस हिरासत में आए जिस चोर ने खुलासा करते हुए बताया कि चोरी का सोना उसे धामपुर के सर्राफा बाजार में बेचना था। सोना बेचने के लिए उसने पहले एक व्यापारी को सर्राफ की दुकान पर सोने का भाव लगवाने के लिए भेजा। चोरी के सोने का कोई बिल न होने पर सर्राफ ने सामान नहीं खरीदा। बाद में चोर एक बदनाम युवा सर्राफा को माल बेचकर फरार हो गया। दिल्ली पुलिस की टीम ने व्यापारी से कई घंटे पूछताछ की। बाद में पुलिस बिना किसी कार्रवाई के लौट गई। उधर कोतवाल धर्मेंद्र सोलंकी का कहना है कि रोहिणी पुलिस चोरी की किसी घटना के संबंध में दबिश देने आई थी। मौके पर आरोपी पकड़ में नहीं आया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें