Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरDelhi-based sanitation worker someone else working in the village

दिल्ली रहती है सफाई कर्मचारी, गांव में काम कर रहा कोई और

डीपीआरओ सतीश कुमार को निरीक्षण में एक गांव में सफाई कर्मचारी की जगह दूसरा व्यक्ति काम करते मिला। पता चला कि सफाई कर्मचारी एक साल से दिल्ली रहती है और 6 हजार रुपये माह पर उससे काम करा रही है।डीपीआरओ...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 7 July 2020 07:15 PM
share Share

डीपीआरओ सतीश कुमार को निरीक्षण में एक गांव में सफाई कर्मचारी की जगह दूसरा व्यक्ति काम करते मिला। पता चला कि सफाई कर्मचारी एक साल से दिल्ली रहती है और 6 हजार रुपये माह पर उससे काम करा रही है।डीपीआरओ सतीश कुमार को निरीक्षण में तीन गांवों में सफाई व्यवस्था में खामियां मिली।

जिस पर डीपीआरओ ने 2 सफाई कर्मचारी निलम्बित, चार को काराण बताओ नोटिस एवं ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत जलीलपुर द्वारा अपने कर्तव्यों का निर्वहन न करने के कारण वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकारों को सीज करने के लिए जिलाधिकारी को पत्रावली भेज दी है।मंगलवार को डीपीआरओ सतीश कुमार ने जलीलपुर की ग्राम पंचायत जलीलपुर, नवादा एवं सादाबाद का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में डीपीआरओ को गांव में गंदगी का अम्बार मिला। डीपीआरओ सतीश कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत जलीलपुर का निरीक्षण किया तो गांव में दो सफाई कर्मचारी की तैनाती होने के बावजूद गंदगी के अम्बार लगे थे।ग्राम प्रधान को बुलवाया गया। ग्राम प्रधान हसीना के स्थान पर उनके पति आए। डीपीआरओ सतीश कुमार ने बताया कि सफाई कर्मचारी राजकुमार सफाई कर्मचारी तो कार्य करते मिला जबकि एक महिला सफाई कर्मचारी का पता किया गया तो पता चला कि गांव में ही उसके स्थान पर शुभम नामक व्यक्ति सफाई कार्य करता पाया गया। महिला सफाई कर्मचारी के बारे में पूछा तो उसके स्थान पर सफाई कर रहे व्यक्ति ने बताया कि वह तो पिछले एक साल से अपने पति के साथ दिल्ली में रहती है और उसे 6 हजार रुपये प्रतिमाह देकर उसी से कार्य कराती है। प्रधान ने भी इस सम्बंध में संतोषजनक जवाब नहीं दिया। सफाई कर्मचारी को निलम्बित करने के साथ ग्राम प्रधान द्वारा अधिकारियों को गुमराह करके सफाई कर्मचारी का वेतन निकलवाने का प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए प्रधान पद की वित्तीय एवं प्रशासनिक शक्तियों को सीज करने के लिए डीएम को पत्रावली भेज दी है। डीपीआरओ सतीश कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत नवादा में भी गंदगी के ढेर लगे मिले। यहां राजेश कुमार सफाई कर्मचारी डयूटी से बिना अनुमति अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित रहने पर राजेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है। ग्राम पंचायत सादाबाद में भी सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं मिली। दोनों सफाई कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें