कुरआन हिफ़्ज करने पर की गई दस्तारबंदी
Bijnor News - नजीबाबाद के मदरसा कंजुल इस्लाम रहीमिया साहनपुर में कुरआन हिफ़्ज़ करने वाले पांच बच्चों की दस्तारबंदी की गई। मौलाना रफाकत हुसैन ने अमन-ओ-आमान के लिए दुआ कराई। कार्यक्रम में विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों...

नजीबाबाद। मदरसा कंजुल इस्लाम रहीमिया साहनपुर में कुरआन हिफ़्ज करने वाले पांच बच्चों की दस्तारबंदी की गई। मौलाना रफाकत हुसैन ने मुल्क में अमन- ओ- आमान के लिए दुआ कराई। मदरसा कंजुल इस्लाम रहीमिया साहनपुर में आयोजित दस्तार बन्दी के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दारुल उलूम देवबंद से आए मौलाना रफाकत हुसैन ने मुल्क की अमनो अमान की दुआ कराई। मौलाना अकरम की नाते पाक से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम संयोजक मदरसे के प्रबंधक कारी तसलीम अहमद ने बताया कि मदरसे के हाफिज मौहम्मद आसिम पुत्र कारी तस्लीम अहमद, हाफिज मोहम्मद मेराज पुत्र नूर आलम, हाफिज मौहम्मद हम्माद पुत्र मुफ्ती मौहम्मद जमशेद, हाफिज मौहम्मद अली पुत्र मोहम्मद साजिद, हाफिज मौहम्मद अयान पुत्र इसरार अहमद की दस्तारबंदी कराई गईं। इस मौके पर मुफ्ती मौहम्मद खालिद ने कहा कि दुनियावी तालीम के साथ दीन की तालीम भी जरूरी है। क़ौमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष मास्टर तनवीर अहमद, मास्टर दिलशाद अहमद, जुल्फिकार अहमद एड., डॉक्टर महफूज अली, डॉ.मरगूब अली, वाहिद जमाल, महबूब अली, मौलाना इब्ने हसन, कारी तस्लीम अहमद, मौलाना मुफ्ती रईस अहमद, हाफिज जाफर, मौलाना अकरम, मौलाना मौहम्मद शादाब आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।