Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsDangerous Bull Attacks Biker in Noorpur Community Demands Action
सांड के हमले से युवक गम्भीर घायल
Bijnor News - गुरुवार रात, धारूपुर निवासी सोनू की बाइक पर एक सांड ने हमला किया, जिससे वह घायल हो गया। सोनू को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इससे पहले, इसी सांड ने एक व्यक्ति की जान ली थी और कई अन्य पर भी हमला किया...
Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 17 Jan 2025 11:12 PM
नूरपुर। गुरुवार रात धारूपुर निवासी सोनू 30 वर्ष पुत्र मूलचंद सैनी बाइक से नूरपुर से अपने गांव आ रहा था। धारूपुर की सीमा पर ही सांड ने सोनू की बाइक में टक्कर मार दी और कई बार हमला कर घायल कर दिया। लोगों ने सोनू को अस्पताल में भर्ती कराया। दो माह पूर्व इसी सांड ने धारूपुर निवासी शंकर सिंह पर हमला कर मार डाला था। इसके अलावा धारूपुर निवासी ऋषभ राजपूत, नंदकिशोर प्रजापति व श्रीराम सहित कई महिला पुरुषों पर हमला कर चुका है। ग्राम प्रधान सागर सिंह का कहना है कि कई बार बीडीओ से मांग के बावजूद ब्लॉक स्तर से इस सांड को पकड़ने की व्यवस्था नही की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।