क्रेडिट कार्ड लेने के नाम पर एक लाख की ठगी
चांदपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति से क्रेडिट कार्ड के नाम पर साइबर ठगों ने एक लाख रुपये ठग लिए। अशोक कुमार ने एसपी को शिकायत दी कि एक कॉल के जरिए उसे क्रेडिट कार्ड की जानकारी दी गई और लिंक पर क्लिक करने...
चांदपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति से क्रेडिट कार्ड लेने के नाम पर साइबर ठगों ने एक लाख रुपये अपने खातों में ट्रांसफर कर लिए। एसपी के निर्देश पर पीड़ित की तहरीर पर चांदपुर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज की है। थाना क्षेत्र के गांव गोयली निवासी अशोक कुमार पुत्र देशराज सिंह ने एसपी को शिकायती पत्र दिया। जिसमे बताया कि उसके मोबाइल पर एक कॉल आई थी। कॉलर ने देशराज को बताया कि उसे क्रेडिट कार्ड जारी हो रहा है। इस पर देशराज ने क्रेडिट कार्ड लेने से मना कर दिया। कॉलर ने कहा कि उनके मोबाइल पर एक मैसेज भेजा गया है, जिसमे एक लिंक है। अगर उनको क्रेडिट कार्ड नहीं लेना है तो लिंक को खोलकर कैंसिल कर दें। इस पर देशराज ने लिंक को खोल लिया था। इसके बाद देशराज ने आईएमपीएस के माध्यम से अंगूठा लगाकर अपने बैंक खाते से दस हजार रुपये निकाले तो उसके खाते से तीन ट्रांजक्शन में एक लाख तीन हजार 100 रुपये निकल गए। जिसका मैसेज देशराज के मोबाइल पर आया था। देशराज ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। चांदपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।