Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरCyber Fraud Man Loses 1 Lakh Over Fake Credit Card Call in Chandpur

क्रेडिट कार्ड लेने के नाम पर एक लाख की ठगी

चांदपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति से क्रेडिट कार्ड के नाम पर साइबर ठगों ने एक लाख रुपये ठग लिए। अशोक कुमार ने एसपी को शिकायत दी कि एक कॉल के जरिए उसे क्रेडिट कार्ड की जानकारी दी गई और लिंक पर क्लिक करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 27 Oct 2024 10:10 PM
share Share

चांदपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति से क्रेडिट कार्ड लेने के नाम पर साइबर ठगों ने एक लाख रुपये अपने खातों में ट्रांसफर कर लिए। एसपी के निर्देश पर पीड़ित की तहरीर पर चांदपुर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज की है। थाना क्षेत्र के गांव गोयली निवासी अशोक कुमार पुत्र देशराज सिंह ने एसपी को शिकायती पत्र दिया। जिसमे बताया कि उसके मोबाइल पर एक कॉल आई थी। कॉलर ने देशराज को बताया कि उसे क्रेडिट कार्ड जारी हो रहा है। इस पर देशराज ने क्रेडिट कार्ड लेने से मना कर दिया। कॉलर ने कहा कि उनके मोबाइल पर एक मैसेज भेजा गया है, जिसमे एक लिंक है। अगर उनको क्रेडिट कार्ड नहीं लेना है तो लिंक को खोलकर कैंसिल कर दें। इस पर देशराज ने लिंक को खोल लिया था। इसके बाद देशराज ने आईएमपीएस के माध्यम से अंगूठा लगाकर अपने बैंक खाते से दस हजार रुपये निकाले तो उसके खाते से तीन ट्रांजक्शन में एक लाख तीन हजार 100 रुपये निकल गए। जिसका मैसेज देशराज के मोबाइल पर आया था। देशराज ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। चांदपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें