एनएसएस के सात दिवसीय शिविर का हुआ समापन
Bijnor News - राजा हरवंश सिंह इंटर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर कुम्हारपुरा गांव में आयोजित हुआ। शिविर के सातवें दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं समापन समारोह मनाया गया। शिक्षकों और प्रधानाचार्य ने सरस्वती जी...
हल्दौर। राजा हरवंश सिंह इंटर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई का शिविर गांव कुम्हारपुरा में चल आयोजित हुआ। शिविर में सातवें दिवस में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं समापन दिवस के रूप में मनाया गया। शिविर में सेवानिवृत्ति शिक्षक धर्मेंद्र सिंह ,उमेश चंद्र गहलौत तथा कॉलेज के प्रधानाचार्य मेघराज सिंह राणा द्वारा सरस्वती जी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित एंव पुष्प माल्यापर्ण किया गया। अतिथिगण एवं स्वयं सेविकाओं द्वारा पुष्प अर्पित किया गया इसके पश्चात स्वयंसेविका रश्मि द्वारा सरस्वती वंदना व सोनी द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी ज्योति राय, रघुवीर सिंह,अवनीश कुमार, जयपाल सिंह,महेश कुमार,नरदेव सिंह,पवित्र कुमार, नरेश कुमार, श्रद्धा मिश्रा, भाषा रानी,ज्योति रानी आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।