Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरCrowd on the road is not decreasing how will the corona chain break

कम नहीं हो रही सड़क पर भीड़, कैसे टूटेगी कोरोना की चेन

जिले में कोरोना के प्रतिदिन पॉजिटिव केस मिल रहे हैं। कोरोना से लोगों की जान भी जा रही है बावजूद इसके सड़क पर लोगों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरMon, 17 May 2021 09:31 PM
share Share

जिले में कोरोना के प्रतिदिन पॉजिटिव केस मिल रहे हैं। कोरोना से लोगों की जान भी जा रही है बावजूद इसके सड़क पर लोगों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। अगर ऐसे ही चला तो कैसे कोरोना की चेन टूटेगी कहना मुश्किल है।

सोमवार को एक बार फिर बिजनौर की सड़कों पर लोगों की खूब आवाजाही हुई। हर चौराहे पर लोग आ जा रहे थे। इतना जरूर है कि लोगों ने बचाव के लिए मास्क लगा रखे हैं लेकिन सड़क पर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं। शहर में 11 बजे तक जरुरत की चीजों की दुकानें खुल रही है। लोग दुकानों पर पहुंचकर खरीदारी कर रहे हैं लेकिन इसकी आड़ में बिना जरूरत के भी लोग सड़क पर आ रहे हैं और भीड़ का हिस्सा बन रहे हैं। करीब 11 बजे सिविल लाइन में काफी लोग नजर आए। अपने वाहनों से लोग आराम से आ जा रहे थे तो कुछ सड़क पर कार भी नजर आई। वहीं काफी लोग पैदल भी सड़क पर दिखाई दिए। सिविल लाइन ही नहीं बैराज रोड, राम का चौराहा, सदर बाजार, सब्जी मंडी में काफी लोग नजर आए। कुछ लोग तो वास्तव में जरूरत पड़ने पर घर से निकले तो कुछ बिना काम के ही घुमते नजर आए। सरकार ने भी कोरोना को देखते हुए लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया है। जिले में लगातार पॉजिटिव केस मिल रहे हैं बावजूद इसके जिले के लोग कोरोना को लेकर बेपरवाह नजर आ रहे हैं। हालांकि पुलिस भी सख्ती कर रही है। लगातार चैकिंग चल रही है। बेवजह सड़क पर घुम रहे लोगों को पुलिस रोक भी रही है लेकिन सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम होने का नाम नहीं ले रही है। किराना की दुकान हो या फिर सब्जी मंडी लोगों की भीड़ नजर आ रही है। दुकानों पर खरीदारी कर रहे लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें