Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरCredit Card Fraud Two Arrested for Scamming 50 000 via Phone Call

फोन काल कर 50 हजार की ठगी के दो आरोपी दबोचे

किरतपुर में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिन्होंने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के बहाने एक युवक से फोन पर जानकारी लेकर उसके खाते से 49,862 रुपये ठग लिए। आरोपी स्वयं को क्रेडिट कार्ड कंपनी का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 23 Nov 2024 10:40 PM
share Share

किरतपुर। क्रेडिट कार्ड के रुपये बढ़ाने के लिए फोन काल कर लगभग 50 हजार की एकाउंट से ठगी करने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मौहल्ला चौहनान निवासी नीरज कुमार पुत्र चंद्र प्रकाश से फोन पर बात कर कहा कि क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़वाना चाहते हैं तो अपने क्रेडिट कार्ड की डिटेल बता दे। जिस पर युवक ने सारी डिटेल दे दी। जानकारी करने के बाद साइबर ठगों ने उस युवक के क्रेडिट कार्ड से 49862 रुपए ठग लिए। ठगी होने के बाद शिकायती पत्र युवक द्वारा थाना प्रभारी को देते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस द्वारा मामले का खुलासा करते दो आयुक्त वसीम चौहान पुत्र मुबारक हाल निवासी मकान नंबर 17 बाते 18 गली नंबर 12 बी ब्लॉक राजीव नगर थाना हर्ष विहार नॉर्थ ईस्ट दिल्ली व कामरान पुत्र इसतेकार हाल निवासी मकान नंबर 21 गली नंबर 2 बी ब्लॉक राजीव नगर खाना हर्षवाड़ा नॉर्थ ईस्ट दिल्ली को गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्तों को संबंधी धाराओं में पुलिस ने जेल भेज दिया। अभियुक्तों से पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि हम स्वयं को क्रेडिट कार्ड कंपनी के अधिकारी बताकर अज्ञात मोबाइल नंबरों पर फोन करके सामने वाले व्यक्ति को विश्वास में लेकर उनकी क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर उसके व्हाट्सएप पर अपना बनाया हुआ फर्जी लिंक भेजते हैं जिसके बाद व्यक्ति हमारे झांसी में आ जाता है तथा उसे लिंक के माध्यम से व्यक्ति के खाते की पिन कोड वेब यूपीआई की जानकारी से उसके खाते की रकम को अपने द्वारा खुलवाए गए फर्जी खाते में ट्रांसफर कर लेते हैं जिनको हम तत्काल निकाल लेते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें