फोन काल कर 50 हजार की ठगी के दो आरोपी दबोचे
किरतपुर में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिन्होंने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के बहाने एक युवक से फोन पर जानकारी लेकर उसके खाते से 49,862 रुपये ठग लिए। आरोपी स्वयं को क्रेडिट कार्ड कंपनी का...
किरतपुर। क्रेडिट कार्ड के रुपये बढ़ाने के लिए फोन काल कर लगभग 50 हजार की एकाउंट से ठगी करने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मौहल्ला चौहनान निवासी नीरज कुमार पुत्र चंद्र प्रकाश से फोन पर बात कर कहा कि क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़वाना चाहते हैं तो अपने क्रेडिट कार्ड की डिटेल बता दे। जिस पर युवक ने सारी डिटेल दे दी। जानकारी करने के बाद साइबर ठगों ने उस युवक के क्रेडिट कार्ड से 49862 रुपए ठग लिए। ठगी होने के बाद शिकायती पत्र युवक द्वारा थाना प्रभारी को देते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस द्वारा मामले का खुलासा करते दो आयुक्त वसीम चौहान पुत्र मुबारक हाल निवासी मकान नंबर 17 बाते 18 गली नंबर 12 बी ब्लॉक राजीव नगर थाना हर्ष विहार नॉर्थ ईस्ट दिल्ली व कामरान पुत्र इसतेकार हाल निवासी मकान नंबर 21 गली नंबर 2 बी ब्लॉक राजीव नगर खाना हर्षवाड़ा नॉर्थ ईस्ट दिल्ली को गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्तों को संबंधी धाराओं में पुलिस ने जेल भेज दिया। अभियुक्तों से पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि हम स्वयं को क्रेडिट कार्ड कंपनी के अधिकारी बताकर अज्ञात मोबाइल नंबरों पर फोन करके सामने वाले व्यक्ति को विश्वास में लेकर उनकी क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर उसके व्हाट्सएप पर अपना बनाया हुआ फर्जी लिंक भेजते हैं जिसके बाद व्यक्ति हमारे झांसी में आ जाता है तथा उसे लिंक के माध्यम से व्यक्ति के खाते की पिन कोड वेब यूपीआई की जानकारी से उसके खाते की रकम को अपने द्वारा खुलवाए गए फर्जी खाते में ट्रांसफर कर लेते हैं जिनको हम तत्काल निकाल लेते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।