Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsCourt Grants Bail to Former SP Leaders Rashid Hussain and Rafi Saifi Amidst Assault Case

सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राशिद हुसैन व रफी सैफी की जमानत मंजूर

Bijnor News - एमपी/एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश ने सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राशिद हुसैन और रफी सैफी की जमानत अर्जी निरस्त कर दी थी। दोनों पर छतर सिंह पर चाकू से जानलेवा हमला करने का आरोप था। बाद में जिला जज ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरMon, 24 Feb 2025 11:57 PM
share Share
Follow Us on
सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राशिद हुसैन व रफी सैफी की जमानत मंजूर

एमपी/एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश अपर सिविल जज सीनियर डिवीजन कोर्ट नंबर 1 शांतनु त्यागी ने सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राशिद हुसैन व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नसरीन सैफी के पति सपा नेता रफी सैफी की जमानत अर्जी निरस्त करते हुए जेल भेज दिया था। दोनों ने ही अपनी जमानत अर्जी जिला जज मदनपाल सिंह की अदालत में डाली थी। जिला जज ने दोनों की जमानत अर्जी को मंजूर कर लिया है। बिजनौर के गढ़ी रसीदपुर निवासी छतर सिंह पुत्र सौनाथ सिंह ने 5 साल पहले अदालत में एक परिवाद दाखिल किया था। जिसमें छतर सिंह ने आरोप लगाया कि वह 29 सितंबर 2020 को अपनी स्कूटी से बिजनौर से गंगोडा जट रिश्तेदारी में जा रहा था। उसकी स्कूटी पर लवी बैठा हुआ था। जैसे ही छतर सिंह ने कालिका मंदिर के निकट रेलवे फाटक पर किया तो पीछे से आ रही एक गाड़ी के चालक ने स्कूटी के सामने गाड़ी लगाकर स्कूटी रोक दी।गाड़ी में मौजूद मूलचंद पुत्र नौबत सिंह, अमित पुत्र मूलचंद निवासी धामपुर, कपिल गुर्जर पुत्र मलखान सिंह शेरकोट, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राशिद हुसैन पुत्र मोहम्मद इदरीश निवासी झालू, रफी सैफी पुत्र सदिद्क नगला चांदपुर, मनोज पुत्र अमर सिंह नगीना ने छतर सिंह को गालियां देकर कहा कि तू हमारे खिलाफ मुकदमे की पैरवी भी कर रहा है। इसी बात से खफा होकर सभी आरोपियों ने छतर सिंह पर चाकू से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया था। इस मामले में अदालत ने संज्ञान लेकर आरोपियों को कोर्ट में तलब किया। राशिद हुसैन एवं रफी सैफी के अदालत से गैर ज़मानती वारंट चल रहे थे। दोनों ने 17 फरवरी को अदालत में आत्मसमर्पण करते हुए जमानत अर्जी दाखिल की। अदालत ने जमानत अर्जी को निरस्त करते हुए जेल भेज दिया था। दोनों 17 फरवरी से जेल में बंद थे। सोमवार को जिला जज की अदालत ने सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राशिद हुसैन व रफी सैफी की जमानत दे दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें