Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरCorona cases in the village increased by 35 to 40 over the previous

पहले के मुकाबले 35 से 40 फ़ीसदी बढ़ गए गांव में कोरोना के केस

पहले के मुकाबले दूसरी लहर में गांवों में कोरोना के केस 35 से 40 फीसदी बढ़ गए हैं। इसका पता विभाग की ओर से जारी कोरोना संक्रमितों की लिस्ट देखकर ही...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 9 May 2021 09:41 PM
share Share

पहले के मुकाबले दूसरी लहर में गांवों में कोरोना के केस 35 से 40 फीसदी बढ़ गए हैं। इसका पता विभाग की ओर से जारी कोरोना संक्रमितों की लिस्ट देखकर ही चल जाता है। ग्रामीण कहीं न कहीं इसके पीछे लोगों द्वारा पंचायत चुनाव में बरती लापरवाहियों को भी जिम्मेदार मान रहे हैं।

शुक्रवार 7 मई को जिले में मिले 393 कोरोना संक्रमितों की ही बात करें तो इनमें करीब 50 फीसदी रुरल इलाकों से थे। इनमें पुरैनी, कोतवाली, शाहपुरा रतन, रामपुर आशा, शाहपुर सुक्खा, सिकरोटा, पदमपुर, चतरभोजपुर, बरकतपुर, झिलमिला, नौरंगाबाद, जैतरा, हरियाना, नंगला भज्जा, सुहागपुर, कुंडीपुरा, हिफजाबाद, पिपलसाना, बसेड़ा, मीमला, सालाराबाद, कुंडीपुरा, सरकड़ा, हुसैनपुर, स्याऊ, ताहरपुर, हीमपुर दीपा, पीपली जट, बागड़पुर, सैंदवार, तिसोतरा, पुरनपुर गढ़ी, नांगल शहजादपुर, फीना, मंडौरा, मदारीपुर, रोशनपुर, बैसा, अहीरपुरा, रामनगर, गोहावर जैत, धूधली, फीना, दरियापुर, नवादा, महमदाबाद, कुंडा खुर्द, पैजनियां, शिवाला कला, धमरौली, अस्करीपुर, खैराबाद, दयालवाला समेत कईं दर्जन गांवों में संक्रमित मिले। इससे पूर्व के दिनों पर निगाह डालें तो उनमें भी देहात में काफी संख्या में संक्रमण के मामले नजर आते हैं। विभागीय सूत्रों के अनुसार शहरी क्षेत्रों में यह 60 से 65 प्रतिशत नजर आता है तो देहात में 35 से 40 फीसदी तक इस बार कोविड केस मिल रहे हैं। पहली लहर में बामुश्किल यह संख्या 10 प्रतिशत बताई जाती थी।

- पहली लहर के मुकाबले इस बार शहर के साथ ही देहात में भी केस बढ़े हैं। देहात में भी दूसरी लहर में पहले के मुकाबले केसों का प्रतिशत बढ़ा है, लेकिन इसका अलग से आंकलन अभी न होने से सही प्रतिशत नहीं बताया जा सकता। सभी का इलाज चल रहा है।

डॉ. पीआर नायर, नोडल अफसर कोरोना

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें