बर्ड फ्लू के चलते कार्बेट प्रशासन सतर्क
बर्ड फ्लू को तेजी से फैलने वाला वायरस करार देते हुये कार्बेट प्रशासन द्वारा इससे बचाव के लिये एडवाईजरी जारी कर शत-प्रतिशत अनुपालन करने की हिदायत दी गई...
बर्ड फ्लू को तेजी से फैलने वाला वायरस करार देते हुये कार्बेट प्रशासन द्वारा इससे बचाव के लिये एडवाईजरी जारी कर शत-प्रतिशत अनुपालन करने की हिदायत दी गई है।
कार्बेट टाईगर रिजर्व कालागढ़ के उप वनसंरक्षक केएस खाती के मुताबिक एवियन इंफ्लूएंजा को प्रचलित तौर पर बर्ड फ्लू कहा जाता है। इसका वायरस पालतू मुर्गियों से वन्यजीवों तथा अन्य मवेशियों में बहुत तेजी से फैलता है। उन्होंने विभागीय स्तर पर जारी एडवाईजरी का हवाला देते हुये पक्षियों की देखभाल के दौरान पीपीई किट अथवा सुरक्षित कपड़ों सहित आंखों पर आई शील्ड या फेस शील्ड का प्रयोग करने की हिदायत दी है। वहीं बार -बार हाथ साबुन से धोने के अलावा पक्षियों की देख भाल के दौरान खान पान से परहेज करने तथा जंगल में पक्षी का शव मिलने पर उसको प्लास्टिक के थैले में रखकर थर्माकाल के बाक्स में कूलेंट जैल पैक के साथ सील करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि मृत पक्षी मिलने पर तत्काल सम्बंधित आरओ को सूचित जानकारी दी जानी चाहिये। वहीं वन कर्मियों से जंगली अथवा प्रवासी पक्षियों के असामान्य व्यवहार एवं मृत्यु की निगरानी के दौरान बेहद सतर्क रहने की को कहा गया है। इसके अलावा जंगलों से सटी आबादी में मौजूद संक्रमित पक्षियों के मल से पालतू तथा जंगली शूकर में फैलने की आशंका व्यक्त की गई है। आला अधिकारियों द्वारा जारी एडवाईजरी का हवाला देकर कालागढ़, झिरना व ढेला रेंज में गश्ती दलों से इसका शत-प्रतिशत अनुपालन करने को कहा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।