Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsContaminated Water Supply Due to Pipeline Leak in Kshatriya Nagar

पाइपलाइन फटने से सप्लाई हो रहा दूषित पानी

Bijnor News - क्षत्रिय नगर में पाइप लाइन लीकेज के कारण मोहल्ले वासियों को दूषित पानी पीना पड़ रहा है। पाइपलाइन की खराब स्थिति से हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है और नगर पालिका द्वारा इसे ठीक नहीं किया जा रहा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 28 Feb 2025 10:36 PM
share Share
Follow Us on
पाइपलाइन फटने से सप्लाई हो रहा दूषित पानी

मोहल्ला क्षत्रिय नगर में पाइप लाइन लीकेज होने से दूषित पानी सप्लाई हो रहा है। मोहल्ले वासियों को दूषित पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। आरोप है कि पाइपलाइन लीकेज होने से प्रतिदिन हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। क्षत्रिय नगर निवासी पंकज महेश्वरी, उमेश कश्यप, विनय शर्मा, नरेश कुमार, अजय कुमार, प्रदीप अग्रवाल, जय गोपाल सक्सेना, सुमित कुमार आदि का कहना है कि नहटौर बाईपास से आने वाली रोड के किनारे नगर पालिका ने पाइपलाइन ठीक करने के लिए गड्ढा खोद रखा है। तीन-चार दिन से गड्ढा जस का तस पड़ा है। आरोप है खराब पाइप लाइन को ठीक नहीं किया गया। जिससे पूरे मोहल्ले में गंदा पानी सप्लाई हो रहा है। पानी का प्रेशर भी कम हो गया है। दूषित पानी से मुहल्लेवासी परेशान है। पाइपलाइन टूटी होने के कारण हजारों लीटर पानी नाले में बहकर बर्बाद हो रहा है। नगर पालिका पानी की बर्बादी की कोई चिंता नहीं है। मोहल्लेवासियों का कहना है की पाइपलाइन तुरंत ठीक नहीं की गई तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उधर ईओ रवि शंकर शुक्ला का कहना है कि जल्द ही पाइपलाइन को ठीक कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें