Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरComplete Solution Day Held in Najibabad 16 Complaints Addressed by Officials

संपूर्ण समाधान दिवस में आई कुल 16 शिकायतें

नजीबाबाद में स्व. चौधरी चरण सिंह सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान 16 शिकायतें आईं, जिनका निस्तारण अधिकारियों ने गुणवत्तापरक तरीके से करने के निर्देश दिए। एसपी सिटी और एसडीएम...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 16 Nov 2024 11:14 PM
share Share

नजीबाबाद। तहसील स्थित स्व.चौधरी चरण सिंह सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें कुल 16 शिकायतें आईं अधिकारियों ने गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिये। शनिवार को नजीबाबाद तहसील के स्व.चौधरी चरण सिंह सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। एसपी सिटी संजीव कुमार वाजपेयी, एसडीएम कुंवर बहादुर सिंह ने सीओ देश दीपक सिंह, प्रभारी तहसीलदार अमित कुमार की उपस्थिति में लोगों की समस्याएं सुनीं। संयुक्त व्यापार मंडल की ओर से सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर होटल व्यापारी महेश गुप्ता का होटल खुलवाने के लिए प्रशासन से मांग की गई जिसमें कपिल सर्राफ, संजीव अग्रवाल, नकुल अग्रवाल सहित अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।

इस दौरान राजस्व छह, पुलिस विभाग दो, विकास की चार सहित कुल 16 शिकायते आई। एसडीएम कुंवर बहादुर सिंह ने निर्देश देते हुए कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में आई शिकायतों को गंभीरता से लें और खुद मौके पर जाकर शिकायतों का निस्तारण करें। इस मौके पर राजस्व, पूर्ति, शिक्षा विभाग, विधुत विभाग सहित तमाम विभागो के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें