संपूर्ण समाधान दिवस में आई कुल 16 शिकायतें
नजीबाबाद में स्व. चौधरी चरण सिंह सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान 16 शिकायतें आईं, जिनका निस्तारण अधिकारियों ने गुणवत्तापरक तरीके से करने के निर्देश दिए। एसपी सिटी और एसडीएम...
नजीबाबाद। तहसील स्थित स्व.चौधरी चरण सिंह सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें कुल 16 शिकायतें आईं अधिकारियों ने गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिये। शनिवार को नजीबाबाद तहसील के स्व.चौधरी चरण सिंह सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। एसपी सिटी संजीव कुमार वाजपेयी, एसडीएम कुंवर बहादुर सिंह ने सीओ देश दीपक सिंह, प्रभारी तहसीलदार अमित कुमार की उपस्थिति में लोगों की समस्याएं सुनीं। संयुक्त व्यापार मंडल की ओर से सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर होटल व्यापारी महेश गुप्ता का होटल खुलवाने के लिए प्रशासन से मांग की गई जिसमें कपिल सर्राफ, संजीव अग्रवाल, नकुल अग्रवाल सहित अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।
इस दौरान राजस्व छह, पुलिस विभाग दो, विकास की चार सहित कुल 16 शिकायते आई। एसडीएम कुंवर बहादुर सिंह ने निर्देश देते हुए कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में आई शिकायतों को गंभीरता से लें और खुद मौके पर जाकर शिकायतों का निस्तारण करें। इस मौके पर राजस्व, पूर्ति, शिक्षा विभाग, विधुत विभाग सहित तमाम विभागो के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।