थाना परिसर में नागरिकों की समस्याओं को सुना
स्योहारा में शनिवार को जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय नागरिकों की समस्याएं सुनीं। शिकायतकर्ताओं को आश्वासन दिया गया कि सभी शिकायतों का त्वरित और ईमानदारी से...
स्योहारा। शनिवार को थाने में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) ने भाग लिया और स्थानीय नागरिकों की समस्याओं को सुना। जनसुनवाई के दौरान बड़ी संख्या में लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे। अपर पुलिस अधीक्षक ने शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने अधिकारियों को समयबद्धता के साथ सभी शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित करने की सख्त हिदायत दी। इस मौके पर उन्होंने जनता से अपील की कि वे किसी भी समस्या के समाधान के लिए पुलिस पर भरोसा रखें और सीधे थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराएं। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि सभी शिकायतों का निष्पक्ष और ईमानदारी से समाधान किया जाएगा।
कार्यक्रम में थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे। जनसुनवाई के इस आयोजन से स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति विश्वास और जागरूकता बढ़ी है । शिकायतकर्ताओं ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से उनकी समस्याओं का समाधान तेजी से होता है।
थाना समाधान दिवस का मुख्य उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच विश्वास कायम करना और समस्याओं का प्रभावी समाधान करना है। पुलिस प्रशासन ने यह भी संकेत दिया कि ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।