Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsColorful Festival Parade in Dhampur Joyful Celebrations with Water Colors

हुरियारों ने जमकर की रंगों की बौछार

Bijnor News - धामपुर में फल चौक स्थित मंदिर ठाकुरद्वारा बजरिया तथा खारी कुआं रंग समिति की ओर से गीले रंगों का जुलूस निकाला गया। हुरियारों ने ट्रैक्टर ट्रालियों के माध्यम से रंगों की बौछार की और मुख्य चौराहों पर रंग...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 15 March 2025 10:30 PM
share Share
Follow Us on
हुरियारों ने जमकर की रंगों की बौछार

धामपुर। फल चौक स्थित मंदिर ठाकुरद्वारा बजरिया तथा खारी कुआं रंग समिति की ओर से निकाले गए गीले रंगों के जुलूस में शामिल हुरियारों ने जमकर रंगों की बौछार की। इस जुलूस में नगर के विभिन्न मोहल्लों की गीले रंग की ट्रैक्टर ट्रालियां भी शामिल रही। जुलूस में सभी ट्रैक्टर ट्रालियों पर सवार हुरियारों ने निर्धारित मार्गो के मुख्य चौराहौ पर रंग खेल एक दूसरे पर रंग डालने का मुकाबला किया। बड़ी-बड़ी पिचकारियों एवं पाइपों से मकानो की छत पर खड़े हुए पुरुषों महिलाओं और बच्चों तक को भी रंगों की बौछार करते हुए उन्हें बुरी तरह तर कर दिया। खारी कुआं रंग समिति की ओर से निकाले गए गीले रंग के जुलूस में समाजसेवी व्यापारी सुभाष चंद्र जैन, अनिल कुमार अग्रवाल कटका, सुशील कुमार अग्रवाल, सिल्लू हलवाई, संजीव कुमार जैन, मनोज कुमार जैन, सौरभ मालपानी तथा उनके अनेक सहयोगी संजय कुमार जैन सुगम जैन आदि अनेक प्रतिष्ठित शामिल रहे। इसके अलावा मंदिर ठाकुरद्वारा बजरिया की ओर से निकाले गए गीले रंग के जुलूस में मंदिर की प्रबंध समिति के अध्यक्ष विभु प्रकाश बंसल, सर्राफ महामंत्री पवन कुमार अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार अग्रवाल, पूर्व सभासद लाजपत राय अग्रवाल उर्फ मुखिया आदि अनेक प्रतिष्ठित नागरिकों ने सहभागिता की। निर्धारित मार्गो की परिक्रमा के बाद गीले रंगों का यह जुलूस अपने निर्धारित स्थानों पर पहुंचकर संपन्न हुआ। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन ने इस गीले रंग के जुलूस में भी भारी पुलिस फोर्स तैनात की हुई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।