बिजनौर : कलेक्शन एजेंट की दुर्घटना से मौत
Bijnor News - नूरपुर क्षेत्र में बाइक से वसूली करने जा रहे एक समूह के कलेक्शन एजेंट विपिन की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गयी। मुरादाबाद हाईवे पर अस्करीपुर में यह घटना हुई। एम्बुलेंस उसे सीएचसी ले गई, जहां...
नूरपुर क्षेत्र में बाइक से वसूली करने जा रहे एक समूह के कलेक्शन एजेंट की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गयी। मंगलवार को एक समूह का कलेक्शन एजेंट विपिन 28 वर्ष पुत्र शेर सिंह निवासी महमूदपुर भपता थाना कोतवाली देहात अपनी बाइक से क्षेत्र में वसूली करने जा रहा था। मुरादाबाद हाईवे पर अस्करीपुर में अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस से उसे सीएचसी लाया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों की उपस्थिति में शव को कब्जे में लेकर अंतः परीक्षण को जिला अस्पताल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।