ग्राम पंचायतों साफ सुथरा बनाने चला सफाई अभियान
जिले में शासन के आदेश पर मेरा गांव स्वच्छ गांव अभियान चलाया जा रहा है। इसमें सफाई कर्मचारियों को लगाकर ग्राम पंचायतों में स्वच्छता की बयार बहाई जा...
जिले में शासन के आदेश पर मेरा गांव स्वच्छ गांव अभियान चलाया जा रहा है। इसमें सफाई कर्मचारियों को लगाकर ग्राम पंचायतों में स्वच्छता की बयार बहाई जा रही है तो जेसीबी लगाकर गांवों में नालों की सफाई तक कराई जा रही है। सैकड़ों ग्राम पंचायतों में नालों की सफाई, नालियों की सफाई, फॉगिंग, सैनिटाईजेशन, एंटी लार्वा दवाई का छिड़काव आदि कार्य कराया जा रहा है। रविवार को भी जिले में काफी ग्राम पंचायतों में विशेष साफ सफाई अभियान चलाया गया। डीपीआरओ सतीश कुमार ने बताया कि सैकड़ों ग्राम पंचायतों में रविवार को साफ सफाई अभियान चलाया गया है।
जेसीबी से कराया गया सफाई कार्य
स्थान- बास्टा
समय- करीब 10 बजे
ग्राम पंचायत बास्टा ब्लाक जलीलपुर में जेसीबी लगाकर साफ सफाई अभियान चलाया गया। जेसीबी से कूड़ा करकट एक ट्राली में भरकर एक स्थान पर इकटठा कराया गया। सुबह से ही ग्राम पंचायत में जेसीबी लगाकर साफ सफाई अभियान शुरु करा दिया गया था।
नालों की सफाई कर्मचारियों ने की सफाई
स्थान-फीना
समय - 10 बजकर 30 मिनट।
ब्लाक नूरपुर की ग्राम पंचायत फीना में सफाई कर्मचारियों ने विशेष साफ सफाई अभियान चलाया। नाले व नालियों की सफाई की गई। नालियों से गंदगी निकालकर ग्राम पंचायत से उठवाई गई। ग्राम पंचायत में सफाई के लिए जेसीबी भी लगाई गई। अभियान के तहत काफी सफाई कर्मचारी कार्य कर रहे थे।
नालियों की सफाई होने से हुई पानी की निकासी
स्थान- नांगल
समय - 10 बजकर 45 मिनट
नजीबाबाद ब्लाक की ग्राम पंचायत नांगल में भी सफाई कर्मचारियों ने सड़क से लेकर नालियों की सफाई की। नालियों में गंदगी होने से पानी की निकासी नहीं हो पा रही थी। सफाई कर्मचारियों द्वारा नालियों की सफाई की गई तो पानी की निकासी हो सकी। ग्राम पंचायत में साफ सफाई अभियान से ग्रामवासियों को राहत मिली। संक्रामक बीमारी से काफी हद तक निजात मिलेगी।
मास्क लगाकर चलाया अभियान
ग्राम पंचायत चकराजमल
समय करीब 11 बजे।
धामपुर ब्लाक की ग्राम पंचायत चकराजमल में सफाई कर्मचारियों ने नालियों की सफाई की। नालियों के बराबर में खड़ी घास पर भांग के पेड़ों को काटकर फेंका। नालियों की सफाई होने नालियों में जमा पानी आगे बढ़ने लगा। सफाई अभियान के दौरान सफाई कर्मचारियों ने मास्क लगा रखे थे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे। सड़क पर पड़े कूडे़ करकट को भी उठाया गया।
नालियों के पास खड़ी घास को किया साफ
ग्राम पंचायत अकबरपुर आंवला
समय करीब 11 बजकर 15 मिनट
नजीबाबाद ब्लाक की ग्राम पंचायत अकबरपुर आंवला में रविवार को विशेष साफ सफाई अभियान चलाया गया। नालियों की सफाई कर हाथोहाथ गंदगी को उठाकर एक स्थान पर इकटठा किया गया। काफी संख्या में सफाई कर्मचारियों को सफाई कार्य में लगाया गया। शनिवार से सोमवार तक विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। सफाई कर्मचारियों ने इस ग्राम पंचायत में काफी दूर तक नालियों में पटी गंदगी को निकाला। नालियों के पास खड़ी घास को भी साफ किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।