Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरCleanliness campaign carried out in 255 gram panchayats of the district book of book hygiene

जिले की 255 ग्राम पंचायतों में चला सफाई अभियान, बही स्वच्छता की बयार

जिले की 255 ग्राम पंचायतों में साफ सफाई अभियान चलाया गया। अफजलगढ़, मोहम्मदपुर देवमल, धामपुर, नूरपुर , जलीलपुर और हल्दौर ब्लाक की ग्राम पंचायतों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरMon, 17 May 2021 09:41 PM
share Share

जिले की 255 ग्राम पंचायतों में साफ सफाई अभियान चलाया गया। अफजलगढ़, मोहम्मदपुर देवमल, धामपुर, नूरपुर , जलीलपुर और हल्दौर ब्लाक की ग्राम पंचायतों में अभियान चलाकर ग्राम पंचायतों को स्वच्छ बनाया गया। ग्राम पंचायतों में गंदगी को साफ किया गया तो नालियों की सफाई की गई। इतना ही नहीं जेसीबी लगाकर नालों की सफाई कराई गई।

जिले में शासन के आदेश पर ग्राम पंचायतों में साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है। मेरा गांव स्वच्छ गांव अभियान के तहत जिले के कई ब्लाकों की ग्राम पंचायतों में विशेष साफ सफाई अभियान चलाया गया। सोमवार को जिले के आधा दर्जन से अधिक ब्लाकों में विशेष साफ सफाई अभियान चलाया गया। विभागीय अधिकारियों ने इसकी मॉनीटरिंग भी की। जिले की 255 ग्राम पंचायतों में साफ सफाई अभियान चलाया गया। अभियान के तहत ग्राम पंचायतों में सफाई के साथ सैनिटाईजेशन का कार्य भी किया गया। सफाई कर्मचारियों ने मास्क लगाए हुए थे। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा था। कई ग्राम पंचायतों में तो काफी दिनों से काम भी नहीं हुआ था। इन ग्राम पंचायतों में सफाई कर्मचारियों को लगाकर स्वच्छता की बयार बहाई गई। ग्राम पंचायत में सड़क से लेकर नालियों की सफाई की गई। शनिवार से लेकर सोमवार तक साफ सफाई अभियान चलाया जाता है। इसमें सफाई कर्मचारियों के अलावा प्राइवेट लोगों को भी लगाया जा रहा है। सवेरे से ही ग्राम पंचायतों में अभियान चलाया गया। नाले, नालियों की सफाई कर नालियों के पास खड़ी घास को साफ किया। नालियों में जल भराव होने से मच्छर पैदा हो रहे थे। गंदगी निकालकर सड़कों को साफ किया गया। गंदगी को उठाकर दूसरे एक स्थान पर डाला गया। जिले के कई ब्लाकों में तो नालों की सफाई करने व कूड़ा करकट साफ करने के लिए जेसीबी भी लगाई गई। डीपीआरओ सतीश कुमार ने बताया कि जिले में 255 ग्राम पंचायतों में साफ सफाई अभियान चलाया गया है। प्रयास किए जा रहे हैं कि ग्राम पंचायतों में गंदगी न हो। ग्राम पंचायतों में अतिरिक्त कर्मचारियों को लगाकर जेसीबी से साफ सफाई कराई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें