Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsChandrashekhar Azad Walks Through Muddy Roads to Address Villagers Complaints in Bijnor

सांसद कीचड़ भरे रास्ते पर चले, अफसरों को भी चलवाया

Bijnor News - बिजनौर में नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद का एक वीडियो वायरल हुआ है। उन्होंने कीचड़ भरे रास्ते पर चलकर अधिकारियों को ग्रामीणों की शिकायतों का एहसास कराया। आजाद ने कहा कि सड़क जल्द ठीक कराई जाए। वीडियो...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 14 Jan 2025 11:08 PM
share Share
Follow Us on

बिजनौर। नगीना सांसद और आजाद समाज पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गांव के लोगों की शिकायत के बाद वीडियो में सांसद कीचड़ भरे रास्ते पर खुद भी चले और अफसरों को भी चलाया। हालांकि, हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों से जल्द से जल्द सड़क ठीक कराने को भी कहा। वायरल वीडियो किरतपुर क्षेत्र के सराय इम्मा गांव का बताया जा रहा है। सांसद चंद्रशेखर सराय इम्मा गांव में पार्टी के कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान गांव के लोगों ने सड़क खराब होने की शिकायत की। इस पर सांसद चंद्रशेखर उठकर चले और मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों से पूछा तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। सांसद कीचड़ भरे खराब रास्ते के बीच चल पड़े। मजबूरन अधिकारियों को कीचड़ के बीच चलना पड़ा। सांसद ने अधिकारियों से कहा कि सड़क जल्द ठीक कराएं। कोट.. जनता की शिकायत पर गांव का दौरा किया, जहां सड़कों की हालत बेहद खराब थी। कीचड़ भरे रास्तों पर खुद भी चला और अधिकारियों को भी चलवाया, ताकि उन्हें अहसास हो कि आमजन किस परेशानी में अपना जीवन जीने को मजबूर है। अधिकारियों को सभी समस्याओं का जल्द निस्तारण करने का निर्देश दिया है। -चंद्रशेखर आजाद, सांसद नगीना।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें