Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsChandpur Theft Unknown Burglars Steal Jewelry Worth 10 Lakhs from Locked House

सात दिन बाद भी चोरी का पुलिस नहीं कर पाई खुलासा

Bijnor News - चांदपुर के हैजरपुर गांव में 3 फरवरी 2025 को अज्ञात चोरों ने बंद मकान से 10 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए। पीड़ित परिवार ने थानाध्यक्ष से मिलकर जल्द खुलासे की मांग की, लेकिन 7 दिन बाद भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 9 Feb 2025 11:04 PM
share Share
Follow Us on
सात दिन बाद भी चोरी का पुलिस नहीं कर पाई खुलासा

चांदपुर में 7 दिन पूर्व क्षेत्र के गांव हैजरपुर में बंद मकान से अज्ञात चोरों ने 10 लाख रुपए के सोने-चांदी जेवरात की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। चोरी की घटना का खुलासा न होने से पीड़ित परिवार थानाध्यक्ष से मिले। चोरी की घटना को जल्द खुलासे की मांग। पुलिस ने आश्वासन देकर ही टाल दिया। नगर में भी कई चोरियों का खुलासा पुलिस नहीं कर पाई क्षेत्र के गांव हैजरपुर निवासी डॉ राजेंद्र कुमार के पुत्र के बंद मकान से अज्ञात चोरों ने 3 फरवरी 2025 की रात्रि में 10 लख रुपए के सोने चांदी के जेवरात की चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया था डॉ राजेंद्र कुमार के पुत्रवधू सहित अपने परिवार को लेकर शादी समारोह में गया हुआ था 4 फरवरी की सुबह होने पर जब उसका पुत्र अपने घर पर आया तो उसका घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था जब देखा तो वहां से सोना चांदी के आभूषण गायब थे जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी। चोरी की इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा था। पुलिस ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया था कि जल्द खुलासा किया जाएगा मगर 7 दिन बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। रविवार को पीड़ित राजेंद्र कुमार गौरव कुमार धर्मेंद्र सैनी प्रमोद सैनी राजकुमार सीताराम सिंह रघुवीर सिंह सचिन कुमार आदि लोग थानाध्यक्ष से मिले और उन्होंने घर पर हुई चोरी की घटना का खुलासे के लिए कहा थानाध्यक्ष ने कहा कि टीम गठित कर दी गई है दो-तीन दिन में चोरी की घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। थानाध्यक्ष के आश्वासन पर पीड़ित परिवार अपने घर चला गया।

क्षेत्र में हुई कई चोरियों का पुलिस ने अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है। नगर के विवेक नगर निवासी विधवा महिला लता देवी के बंद पड़े मकान में तीन नवंबर 2024 की रात्रि में अज्ञात चोरों ने डेढ़ लाख रुपए नगद सहित सोने चांदी के आभूषण चोरी कर लिए थे पुलिस ने उसका भी अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है विधवा महिला रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है विधवा महिला कई बार पुलिस की शरण में चली गई है तब भी पुलिस ने उसके घर में हुई चोरी का खुलासा नहीं कर पाई है। वही अंबेडकर चौकी के चंद कदम दूरी पर 28 जनवरी 2025 को चिकन शॉप की दुकान से अज्ञात चोर बाइक से आया और उसके गले से 23 हजार रुपए की नगदी लेकर चला गया। दुकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर की करतूत कैद हो गई थी तब भी पुलिस अभी तक इन तीनों चोरियों का खुलासा करने में नाकाम साबित हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें