Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरChandpur Student Nishant Kumar Participates in PM Modi s Independence Day Program at Red Fort

निशांत ने दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह में किया प्रतिभाग

चांदपुर के हिंदू इंटर कॉलेज के छात्र निशांत कुमार ने स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली के लाल किले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जिससे कॉलेज और क्षेत्र में खुशी की लहर है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरMon, 19 Aug 2024 04:59 PM
share Share

चांदपुर में हिंदू इंटर कॉलेज के छात्र निशांत कुमार ने स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली के लाल किले पर आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इससे निशांत के कॉलेज और क्षेत्र में खुशी की लहर है। निशंात कुमार हिंदू इंटर कॉलेज में कक्षा 12 का छात्र है। प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि निशांत ने एक से छह जुलाई तक वडनगर गुजरात में प्रेरणा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया था। उक्त कार्यक्रम में निशांत की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही थी। इसी के चलते निशांत कुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में आने का निमंत्रण मिला था। निशांत कुमार के साथ सेंट मेरी हल्दौर की विद्वान शिक्षिका ज्योति अग्रवाल ने भी प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि तीन दिन तक चले कार्यक्रम में शिक्षा मंत्रालय के अतिथि के रूप में उन्होंने प्रधानमंत्री संग्रहालय, लाल किला, राजघाट तथा अन्य महत्वपूर्ण स्थलों का भ्रमण कर महत्वपूर्ण जानकारियां संकलित की। निशांत कुमार ने अपनी महत्वपूर्ण विजिट के लिए प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार शर्मा, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी डा. महेंद्र सिंह त्यागी एवं सह प्रभारी अवनीश भटनागर का हार्दिक आभार अभिव्यक्त किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख