मूसलाधार बारिश में तरणताल बना चांदपुर
मूसलाधार बारिश के चलते एक बार फिर जनजीवनन अस्त-व्यस्त हो गया। मुख्य बाजार सहित अनेक निचले मोहल्लों में पानी भर जाने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पानी की निकासी न होने के कारण बिजनौर...
मूसलाधार बारिश के चलते एक बार फिर जनजीवनन अस्त-व्यस्त हो गया। मुख्य बाजार सहित अनेक निचले मोहल्लों में पानी भर जाने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पानी की निकासी न होने के कारण बिजनौर बंदायू स्टेट हाईवे तालाब का रूप ले चुका था।
वर्षा ऋतु का आखिरी महीना भादो जाते-जाते कहर बरपा रहा है। भादो माह में लगातार बारिश हुई। शुक्रवार को दोपहर आसमान में चारों दिशा से उठे बादलों ने बरसने का जो सिलसिला शुरू किया तो थमने का नाम ही नहीं लिया। भारी बारिश के चलते बाजार बजरिया, नगर पालिका के मुख्य द्वार के सामने, महिला चिकित्सालय सहित मोहल्ला कायस्थान, चिम्मन, पतियापाड़ा, संत नगर, सरायरफी सहित कई अन्य मोहल्लों में जमा भारी जलभराव तालाब का रूप लिए हुए था। मुख्य नाला धराशायी नगर के अधिकांश भाग की पानी की निकासी के लिए सिलारा नामक तालाब से सटकर बहने वाला मुख्य नाला है। इससे पानी आगे जाता है। यह नाला पिछले दिनों करीब 50 लाख रुपये की लागत से रॉयल गार्डन के पास बनाया गया था। शुक्रवार हुई बारिश से नाले की सड़क की दीवार बह गई। इससे पालिका में हो रहे निर्माण कार्यां की कलई खुलती है। नाले के एक ओर की दीवार गिरने से सड़क के भी चकनाचूर होने का खतरा पैदा हो गया है। मोहल्ले वालों ने प्राथमिकता के आधार पर नाले के निर्माण की मांग की है।
बारिश होने से जगह-जगह जलभराव से बढ़ी परेशानी
नगीन। संवाददातातेज गर्मी के बाद गुरुवार की दोपहर नगर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भारी बारिश पड़ने से जगह-जगह जलभराव हो गया।गुरुवार की दोपहर बादलों की गर्जन के साथ क्षेत्र में लगभग 2 घंटे जमकर बारिश हुई। भारी बारिश पड़ने से जगह जगह जलभराव हो गया तथा जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया। सभी छोटे-बड़े नाले उफान पर आ गए भारी बारिश पड़ने से यातायात प्रभावित हो गए। बादलों की तेज गर्जन होने से लोग सहम गए और अपने अपने घरों में चले गए भारी बारिश पड़ने से मौसम भी सुहावना हो गया। क्षेत्र में हुई भारी वर्षा से धान की फसल को काफी लाभ होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।