साहू जैन कालेज में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मनाई
नजीबाबाद में साहू जैन कालेज में महान स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर छात्रों ने उनके जीवन और संघर्ष पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया। प्राचार्य बी. एस. तोमर ने बिरसा के...
नजीबाबाद। साहू जैन कालेज में महान स्वतंत्रता सेनानी और आदिवासी समाज के नायक भगवान बिरसा मुंडा की जयंती की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा एक विशेष नाटक की प्रस्तुति देते हुए सभी को भाव विभोर कर दिया। शनिवार को साहू जैन डिग्री कालेज में महान स्वतंत्रता सेनानी और आदिवासी समाज के नायक भगवान बिरसा मुंडा की जयंती की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा एक विशेष नाटक का आयोजित किया गया। जिसके माध्यम से समाज में बिरसा मुंडा के जीवन, उनके संघर्ष और स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान के बारे मे अवगत कराया गया। प्राचार्य बी. एस. तोमर ने अपने सम्बोधन में भगवान बिरसा मुंडा के भारतीय स्वतंत्रता संग्राम और आदिवासी समाज के उत्थान में जो योगदान दिया है, वह आज भी हमें प्रेरणा देता है। हमें उनके विचारों और आदर्शों को अपनाने की आवश्यकता है और नाटक में प्रतिभागियों के अभिनय की बहुत सराहना की और उनको पुरुस्कृत किया। इस कार्यक्रम मे प्रो. अनिल कुमार, प्रो. परमिल,प्रो. रीना, डॉ. गुरप्रीत सिंह, डॉ शैलेन्द्र पाल सिंह, डॉ अनिल कुमार राजपूत, डॉ प्रवीण सिंह, डॉ मुकेश कुमार, डॉ सरोज बाई यादव,डॉ मोनिका सागर आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।