Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsCelebrating 216th Birthday of Electrohomeopathy Pioneer Dr Count Caesar Matty in Najibabad

प्राथमिकता पर करें गरीब, असहाय, कमज़ोरों का इलाज

Bijnor News - नज़ीबाबाद में इलेक्ट्रोहोम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ने डॉक्टर काउंट सीज़र मैटी का 216 वां जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर चिकित्सकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की और इलेक्ट्रो होमियोपैथी के महत्व पर चर्चा की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 12 Jan 2025 01:03 AM
share Share
Follow Us on

नज़ीबाबाद। इलेक्ट्रोहोम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन बिजनौर की ओर से राजपूत धर्मशाला नज़ीबाबाद में इलेक्ट्रोहोम्योपैथी के जनक डॉक्टर काउंट सीज़र मैटी का 216 वां जन्मदिन मनाया गया। इस मौके पर सभी चिकित्सकों ने उन्हे श्रद्धा सुमन अर्पित किये। शनिवार को इलेक्ट्रोहोम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन बिजनौर की ओर से राजपूत धर्मशाला नज़ीबाबाद में विश्व इलेक्ट्रो होमियोपेथि दिवस के रूप में मनाया गया। मुख़्य अतिथि डॉक्टर मुजाहिद हुसैन चेयरमैन एमएच मेडिकल इंस्टीट्यूट आफ इलेक्ट्रो होमियोपैथी मुरादाबाद ने मैटी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रो होमियोपैथी एक जादुई पद्धती है, इसे हर घर पहुँचाने का संकल्प दिलाया और जागरुकता अभियान में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। ईआरडीओ के को ऑर्डिनेटर डॉक्टर जुनैद अंसारी ने कहा कि गरीब, असहाय, कमज़ोर व्यक्ति का प्राथमिकता के साथ इलाज करना चाहिए यही डॉक्टर काउंट सीज़र मैटी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर वरिष्ठ चिकित्सकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सभी को सदस्यता प्रमाण पत्र वितरित किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर दिले राणा एवं संचालन डॉ अरविंद कुमार एवं डॉ दिनेश कुमार ने किया।

कार्यक्रम में डॉ अहसान उस्मानी, डॉ वज़ीर मलिक, डॉ अंजुम फातिमा, डॉ शाहीन सर्वत, डॉ हुमा, डॉ अरुणा, डॉ राशिद अली, डॉ भूपेंद्र कुमार, डॉ आनंद सिंह, डॉ अजित कुमार, डॉ फ़िरोज़ आलम अंसारी, डॉ प्रमोद शर्मा, डॉ संजय कुमार शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें