Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsCar Crashes into Divider While Avoiding Container All Passengers Safe
कंटेनर से बचने में कार डिवाइडर पर चढ़ी
Bijnor News - सड़क किनारे खड़े कंटेनर से बचने के चक्कर में एक कार डिवाइडर पर जा चढ़ी। कार में सवार सभी युवक सुरक्षित रहे, लेकिन कार क्षतिग्रस्त हो गई। यह घटना शेरकोट में हरेवली चौराहे के निकट हुई। सभी कार सवार घटना से...
Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 6 March 2025 10:02 PM

सड़क किनारे खड़े कंटेनर से बचने के चक्कर में एक कार डिवाइडर पर जा चढ़ी। गनीमत रही कि कोई घायल नही हुआ। कार में सवार गौरव, रचित, राजवीर, विनोद, मनीष व सूरज रामनगर से देहरादून की ओर जा रहे थे। जब वह शेरकोट में हरेवली चौराहे के निकट पहुँचे तो सड़क पर खड़े कंटेनर से बचने की वजह से उनकी कार डिवाइडर पर जा चढ़ी। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई।गनीमत रही कि कार सवार सभी युवक सुरक्षित रहे। कार सवार घटना से दहशत में आ गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।