Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsCar Crash Injures Four After Altercation Over Family Dispute

अनियंत्रित कार ट्रक में घुसी, महिला समेत चार घायल

Bijnor News - एक कार अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई, जिसमें एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए। घायलों को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया। यह घटना परिवार के विवाद के दौरान हुई, जब बाइक सवारों ने कार का पीछा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरMon, 5 May 2025 11:57 PM
share Share
Follow Us on
अनियंत्रित कार ट्रक में घुसी, महिला समेत चार घायल

एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में महिला सहित चार लोग घायल हो गए। गंभीर हालत होने के कारण चिकित्सकों ने सभी घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। सोमवार को नगीना के मोहल्ला मनिहारन निवासी मो. राशिद पत्नी मेहराज बानो तथा पुत्र वसीम सहित मझौली स्थित पुत्री निगार परवीन की ससुराल आया था। पुत्री के उत्पीड़न के मुद्दे को लेकर बिरादरी की पंचायत चल रही थी और विवाद हो गया था। विवाद की जानकारी के बाद निगार परवीन का दूसरा भाई नदीम कार द्वारा अफजलगढ़ आ रहा था। इस दौरान वसीम बहन निकहत जहां तथा मुजफ्फरनगर निवासी बहनोई फहीम अहमद सहित बाइक से कार का पीछा करने लगे।

आरोप है कि बाइक सवार लोगों ने कार के समीप पहुंचकर कार में सवार युवक को धमकाया। जिसके चलते कार अनियंत्रित होकर धामपुर मार्ग पर कर्णवाल क्रेशर के समीप सड़क किनारे स्थित ट्रक में घुस गई। हादसे में मो. राशिद, नदीम, बानो सहित वसीम अहमद तथा निकहत जहां घायल हो गए। राहगीरों द्वारा घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। डा. सर्वेश निराला फार्मासिस्ट मनोज शर्मा द्वारा निकहत जहां तथा मो. राशिद, नदीम अहमद तथा मेहराज बानो को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। सीओ राजेश सिंह सोलंकी ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें